1- AEW के पास खोने के लिए कुछ नहीं, इसलिए खतरा कम
टीवी डील ना होने के बाद भी AEW लगातार अच्छे प्रोमो देकर WWE को कड़ा कंपटीशन दे रही है। इस नई रैसलिंग कंपनी ने यूके(यूनाइटेड किंग्डम) के फैंस को रिझाने के लिए कुछ सप्ताह पहले ही ITV के साथ नई डील साइन की है। यह दर्शाता है कि खान फैमिली केवल एक जगह तक सीमित नहीं रहना चाहती है।
वैसे भी हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि AEW के पास पाने के लिए बहुत कुछ है, वहीं दूसरी ओर WWE को किसी भी तरह अपना प्रभुत्व कायम करना है। इन सभी कारणों से मैकमैहन को अब समझ लेना चाहिए कि ऑल एलीट रैसलिंग बड़ी ब्रांड बनने की ओर अग्रसर है और इसके लिए कड़े प्रयास भी किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 3 बड़े रैसलर्स जिनके साथ AEW All Out के बाद सीएम पंक की दुश्मनी शुरू हो सकती है
Edited by Ankit