एजे स्टाइल्स इस हफ्ते की स्मैकडाउन में डेनियल ब्रायन के खिलाफ अपनी WWE चैंपियनशिप हार गए, जिसे उन्होंने पिछले 371 दिनों से अपने पास रखा हुआ था। स्टाइल्स ने इस टाइटल को पिछले साल नवंबर में जिंदर महल को हराकर जीता था। ब्रायन ने इस साल अपनी वापसी के बाद पहली बार किसी टाइटल को जीता है।
एक बात गौर करने वाली है कि पिछले साल भी सर्वाइवर सीरीज से पहले WWE चैंपियनशिप का विनर बदला और इस साल भी ऐसा ही हुआ। अब हमें स्टाइल्स बनाम लैसनर की जगह ब्रायन बनाम लैसनर का मुकाबला देखने को मिलेगा।
आइए जानें ऐसे पांच कारण जो बताते हैं कि एजे स्टाइल्स ने अपनी चैंपियनशिप डेनियल ब्रायन के खिलाफ क्यों हारी।
#1 डेनियल ब्रायन को एक हील बनाने के लिए
इस साल की शुरुआत में अपनी वापसी करने के बाद डेनियल ब्रायन स्मैकडाउन के सबसे बड़े बेबीफेस रैसलर्स में से एक बन गए।
पूर्व स्मैकडाउन जनरल मैनेजर जब भी फैंस के सामने आते, उन्हें चीयर सुनने को मिलता। पिछले हफ्ते WWE ने उनके हील टर्न होने के संकेत दिए थे। जब उन्होंने द मिज़, समोआ जो और शेन मैकमैहन पर हमला किया था। वह काफी गुस्से में लग रहे थे और संभावनाएं थी कि वह हील टर्न कर सकते हैं।
उन्होंने एजे स्टाइल्स के खिलाफ अपना हील टर्न किया और यह एक अच्छा फैसला हो सकता है। स्मैकडाउन में काफी कम फेस रैसलर हैं लेकिन इसके बावजूद ब्रायन को एक हील बनाया गया है।
अब ब्रायन एक हील रैसलर बन चुके हैं और इन दोनों की दुश्मनी अगले साल रॉयल रम्बल तक चल सकती है। दोनों शानदार रैसलर्स हैं और एक फेस बनाम फेस की दुश्मनी से अच्छा एक फेस बनाम हील का मुकाबला होता है।
अब स्टाइल्स और इनकी दुश्मनी होगी या नहीं ये सर्वाइवर सीरीज के बाद ही पता लगेगा।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
#2 ताकि इस साल भी लैसनर के हाथों एजे स्टाइल्स की हार ना हो
पिछले साल सर्वाइवर सीरीज में एजे स्टाइल्स और ब्रॉक लैसनर का मुकाबला शानदार रहा था। ऐसा लगा नहीं था कि एजे स्टाइल्स, लैसनर का सामना अच्छी तरीके से कर पाएंगे लेकिन उन्होंने सभी को गलत साबित करते हुए लैसनर को कड़ी टक्कर दी।
मैच में लैसनर भी किसी से कम नहीं रहे और उन्होंने भी स्टाइल्स पर जबरदस्त हमला किया। स्टाइल्स ने अपनी पूरी कोशिश की कि लैसनर को हराया जा सके और उन्होंने लैसनर को सबमिशन मूव में भी डाल दिया था लेकिन लैसनर बच निकले।
आखिर में इस मुकाबले को द बीस्ट इंकार्नेट ने ही जीता और यह साबित किया कि उनसे अच्छा कोई भी नहीं है। इस साल भी इन दोनों के बीच चैंपियन बनाम चैंपियन मुकाबला होने वाला था और संभावनाएं कम थी कि स्टाइल्स, लैसनर को हरा देते। इसलिए शायद WWE ने ब्रायन को टाइटल थमाया है। अगर एक बार फिर से स्टाइल्स की हार होती तो इससे उन्हें नुकसान पहुंचता।
#3 स्मैकडाउन में एक नया चैंपियन
WWE चैंपियनशिप को 1 साल तक अपने पास रखने के बाद समय आ चुका था कि स्टाइल्स चैंपियनशिप को किसी और रैसलर के खिलाफ हार जाए। स्टाइल्स ने इस टाइटल को जिंदर महल से जीता था जो एक चैंपियन के तौर पर ज्यादा कुछ नहीं कर पाए।
इसके बाद से ही उन्होंने स्मैकडाउन के कई बड़े सुपरस्टार्स को हराया है। उन्होंने इस टाइटल को एक बार फिर से बड़ा बनाया और केविन ओवंस और सैमी जेन, शिंस्के नाकामुरा और आखिर में समोआ जो के खिलाफ दुश्मनी करके फैंस का मनोरंजन भी किया। लेकिन जो भी हो यह समय था कि स्टाइल्स किसी और रैसलर के खिलाफ हार कर अपनी चैंपियनशिप गवां बैठे।
अब ब्रायन नए चैंपियन हैं और अब हमें उनकी दुश्मनी कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ देखने को मिल सकती है। अब डेनियल ब्रायन बनाम द मिज़ का रैसलमेनिया 35 का मुकाबला भी संभव है जो कि WWE चैंपियनशिप के लिए हो सकता है।
#4 एजे स्टाइल्स WWE मिक्स्ड मैच चैलेंज को जीतकर रॉयल रम्बल के आखिर में आएं
WWE मिक्स्ड मैच चैलेंज 2 फेसबुक वॉच में दिखाया जाता है और इस टूर्नामेंट में कंपनी के कई बड़े सुपरस्टार्स लड़ते हुए नजर आते हैं। इस इवेंट में एक पुरुष रैसलर और महिला विमेंस रैसलर मिलकर विरोधी टीम का सामना करते हैं।
WWE ने हाल ही में यह घोषणा की कि इस टूर्नामेंट को जीतने वाले रैसलर को रॉयल रम्बल में तीसवें नंबर से एंट्री लेने का मौका मिलेगा जो कि एक अच्छी बात है।
शार्लेट-स्टाइल्स की जोड़ी इस टूर्नामेंट में लड़ रही है और अगर यह दोनों इस टूर्नामेंट को जीत लेते हैं तो स्टाइल्स रॉयल रम्बल के 30वें स्थान पर आ सकते हैं। इस हफ्ते स्टाइल्स ने मिक्स्ड मैच चैलेंज में मुकाबला नहीं लड़ा और उनकी जगह जैफ हार्डी ने ली। स्टाइल्स आगे चलकर अपनी वापसी कर सकते हैं और इस टूर्नामेंट को जीत सकते हैं।
#5 चोट
41 साल की उम्र में स्टाइल्स बाकी यंग रैसलर्स की तरह तो नहीं लड़ सकते हैं। स्टाइल्स काफी समय से एक फुल टाइम रैसलर के तौर पर काम कर रहे हैं और हर संभव मौके पर लड़ते हुए नजर आते हैं। इस कारण ही वह फैंस के पसंदीदा रैसलर बने हुए हैं।
WWE ने यह घोषणा की कि डेनियल ब्रायन के खिलाफ लड़ने के बाद स्टाइल्स चोटिल हो चुके हैं और मिक्स्ड मैच चैलेंज में लड़ते हुए नजर नहीं आएंगे। हालांकि यह एक नकली चोट भी हो सकती है जोकि स्टोरीलाइन का हिस्सा है।
ऐसा भी हो सकता है कि स्टाइल्स सच में चोटिल हैं और उन्होंने WWE से आराम करने का थोड़ा समय मांगा ताकि वह अपने परिवार के साथ समय बिता सके और रिकवर हो सकें। शायद इस कारण WWE ने उन्हें इस मुकाबले में हराकर ब्रायन को नया चैंपियन बनाया है।
लेखक- निशांत जयराम अनुवादक- ईशान शर्मा