एजे स्टाइल्स को Raw में बनाए रखने के लिए
Ad

पॉल हेमन की गिनती प्रो रेसलिंग वर्ल्ड के सबसे सम्मानित व्यक्तियों में की जाती है, लेकिन एजे स्टाइल्स ऐसा नहीं मानते। वो खुलेआम पॉल हेमन को झूठा कह चुके हैं और अपने रियल लाइफ फ्रेंड्स कार्ल एंडरसन और गैलोज़ के WWE से रिलीज़ के लिए भी वो हेमन को ही जिम्मेदार ठहराते हैं।
पूर्व WWE चैंपियन के बयान दर्शाते हैं कि उन्हें हेमन के इर्दगिर्द रहना पसंद नहीं है। द फिनोमेनल अभी Raw रोस्टर के मेंबर हैं, वहीं हेमन SmackDown में WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के एडवोकेट बने हुए हैं। इसलिए स्टाइल्स चैंपियन होंगे तो लंबे समय तक Raw में बने रहेंगे और ना ही हेमन से उनका आमना-सामना होगा।
Edited by Aakanksha