WWE ने इस हफ्ते रॉ (Raw) में घोषणा किया कि रैपर बैड बनी (Bad Bunny) रेसलमेनिया 37 (WrestleMania 37) में द मिज (The Miz) का मुकाबला करते हुए नजर आएंगे। आपको बता दें, बैड बनी का WWE में यह डेब्यू मैच होगा और बैड बनी Royal Rumble 2021 में अपने सुपरहिट सॉन्ग पर परफॉर्म करने के बाद से ही WWE प्रोग्रामिंग का हिस्सा बने हुए हैं। इसी इवेंट के दौरान बैड बनी का बैकस्टेज द मिज और जॉन मॉरिसन से सामना हुआ था।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें ब्रॉक लैसनर की अनुपस्थिति का सबसे ज्यादा फायदा मिला
इसी के बाद से ही लोकप्रिय रैपर और पूर्व WWE चैंपियन के बीच फ्यूड शुरू हो गया था। आपको बता दें, पिछले कुछ हफ्तों में बनी और मिज ने अपना फ्यूड जारी रखा और यही नहीं, Raw में ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे के ऊपर गिटार से हमला कर चुके हैं। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों बैड बनी को WrestleMania 37 में द मिज को हराना चाहिए।
5- बैड बनी की वजह से WWE को काफी नए दर्शक मिले हैं
WWE ने बैड बनी को Royal Rumble 2021 में परफॉर्म कराने और Raw का मुख्य हिस्सा सुर्खियां बटोरने के लिए किया था। आपको बता दें, WWE जैसी रेसलिंग कंपनियां अकसर ही अपने प्रोग्रामिंग में दुनिया भर के लोकप्रिय सेलिब्रिटीज और एथलीट्स को शामिल करती रहती है ताकि नए दर्शक उनके शोज को देखने के लिए आकर्षित हो सके।
ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE Raw से सामने आई
बैड बनी वर्तमान समय में म्यूजिक की दुनिया के सबसे लोकप्रिय रैपर्स में से एक हैं और उनके इंस्टाग्राम पर करीब 31.3 मिलियन फॉलोअर्स है। यही नहीं, उनके WWE से जुड़ने की वजह से इस रेसलिंग कंपनी को शोज को नए दर्शक मिले हैं और साथ ही, मेनस्ट्रीम मीडिया में WWE काफी सुर्खियों में रही है। यही कारण है कि बनी को WrestleMania में द मिज को हराना चाहिए ताकि WWE सुर्खियों में बनी रह सके।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।