WWE Royal Rumble साल में होने वाले सबसे दिलचस्प प्रो रेसलिंग इवेंट्स में से एक है और 2022 में भी इस प्रीमियम लाइव इवेंट ने फैंस का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसी इवेंट में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को बॉबी लैश्ले (Bobby Lahsley) के खिलाफ अपनी WWE चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड करना था।दोनों ताकतवर सुपरस्टार्स पहली बार किसी वन-ऑन-वन मैच में आमने-सामने आ रहे थे, इसलिए ये मुकाबला किसी ड्रीम मैच से कम नहीं रहा, जिसपर पूरे प्रो रेसलिंग वर्ल्ड की निगाहें टिकी हुई थीं। दोनों के बीच बहुत कांटेदार टक्कर देखने को मिली, लेकिन मैच का अंत बेहद अविश्वसनीय तरीके से हुआ।WWE@WWEWhat did we just see?!?#RoyalRumble @WWERomanReigns @HeymanHustle8:59 AM · Jan 30, 202261931354What did we just see?!?#RoyalRumble @WWERomanReigns @HeymanHustle https://t.co/sVtyJOtSzmअंत में रोमन रेंस ने दखल दिया, जिसका फायदा उठाकर लैश्ले अपने विरोधी को पिन के जरिए हराकर नए WWE चैंपियन बन गए हैं। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं Royal Rumble 2022 में बॉबी लैश्ले के WWE चैंपियन बनने के 5 बड़े कारणों के बारे में।#)Royal Rumble 2022 से पूर्व बॉबी लैश्ले को जबरदस्त मोमेंटम हासिल थाWWE@WWE.@fightbobby has it locked in!!!#RoyalRumble #WWETitle @BrockLesnar @HeymanHustle8:56 AM · Jan 30, 20221329264.@fightbobby has it locked in!!!#RoyalRumble #WWETitle @BrockLesnar @HeymanHustle https://t.co/qgvo9LN8hzबॉबी लैश्ले ने साल 2018 में WWE में वापसी की थी और उसी समय से उनके ब्रॉक लैसनर के साथ मैच की मांग की जाने लगी थी। उस समय लैश्ले एक मिड-कार्ड रेसलर हुआ करते थे, लेकिन उन्हें बड़ा पुश साल 2020 में द हर्ट बिजनेस का मेंबर बनने के बाद मिलना शुरू हुआ।द हर्ट बिजनेस का मेंबर बनने और MVP का साथ मिलने से लैश्ले की अच्छे प्रोमो देने की कमी भी दूर हो चुकी थी। तभी से उन्हें जबरदस्त मोमेंटम हासिल है और इसी के चलते उन्होंने 2021 में अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।वहीं Royal Rumble 2022 की चैंपियनशिप स्टोरीलाइन की बात करें, तो उसमें भी लैश्ले को बहुत मजबूत दिखाया गया। Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट में बड़ी जीत के बाद लैश्ले का ना केवल अच्छा मोमेंटम जारी है बल्कि इससे भविष्य में उन्हें WWE का महान सुपरस्टार बनने में भी मदद मिलेगी।