WWE मनी इन द बैंक (Money In The Bank) पीपीवी में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा। बॉबी लैश्ले का सामना कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston) से देखने को मिला था। उनका यह WWE चैंपियनशिप मैच चर्चा का विषय रहा। इस मैच में लैश्ले काफी गुस्से में दिखाई दिए और उन्होंने कोफी को बुरी तरह से हराया। इस मैच में उनका प्रदर्शन जबरदस्त रहा और उन्होंने सभी को प्रभावित किया।
हर एक फैन के मन में सवाल होगा कि आखिर किन कारणों से बॉबी लैश्ले को कोफी किंग्सटन पर जीत मिली। WWE ने कुछ चीज़ों के बारे में सोच-समझकर ही लैश्ले को चैंपियन बनाए रखने का निर्णय लिया होगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 कारणों के बारे में बात करेंगे जिनकी वजह से बॉबी लैश्ले को एक धमाकेदार जीत मिली और उन्होंने WWE टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
5- कोफी किंग्सटन को WWE चैंपियन बनाने के लिए यह सही समय नहीं था
कोफी किंग्सटन ने अपने अंतिम WWE टाइटल रन में सभी को प्रभावित किया था और कई सारे स्टार्स पर जीत दर्ज की थी। हालांकि, अभी बॉबी लैश्ले काफी अच्छा काम कर रहे थे। ऐसे में कोफी को चैंपियन बनाने का अर्थ नहीं था। दरअसल, किंग्सटन को अगर अचानक से चैंपियन बना दिया जाता तो यह खराब चीज़ रहती। वो काफी समय से टैग टीम डिवीजन में काम कर रहे थे।
ऐसे में उन्हें अचानक से WWE चैंपियन बनाया जाना बेहतर विकल्प नहीं रहता। लैश्ले के साथ स्टोरीलाइन से पहले वो टैग टीम डिवीजन में जेवियर वुड्स के साथ काम कर रहे थे। WWE को अगर कोफी को चैंपियन बनाना है तो उन्हें सिंगल्स स्टार के रूप में कुछ महीनों तक पुश दिया जाना चाहिए। WWE ने इसी कारण से बॉबी लैश्ले को चैंपियन बनाए रखने का निर्णय लिया। देखा जाए तो WWE का यह निर्णय काफी सही साबित
कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!
4- बॉबी लैश्ले को एक लंबा टाइटल रन देने के लिए
बॉबी लैश्ले एक ताकतवर सुपरस्टार माने जाते हैं और उन्हें अगर कुछ महीनों का टाइटल रन दिया जाएगा तो यह जरूर निराशाजनक चीज़ होगी। साथ ही उनका टाइटल रन ज्यादा प्रशंसकों को याद नहीं रहेगा और कुछ ही समय में फैंस का ध्यान उनपर से हट जाएगा। उन्हें बतौर चैंपियन अबतक लगभग 139 दिन हुए हैं।
बॉबी लैश्ले के टाइटल रन को खास बनाने के लिए WWE को उन्हें समय देना होगा। इसी वजह से कोफी के खिलाफ लैश्ले ने अपने टाइटल को रिटेन किया। अब SummerSlam तक उन्हें चैंपियन रहते हुए उन्हें पर्याप्त समय हो जाएगा। इसी वजह से लैश्ले ने Money in the Bank में टाइटल रिटेन किया।
3- बॉबी लैश्ले ने अबतक बतौर चैंपियन निराश नहीं किया है
बॉबी लैश्ले ने 1 मार्च 2021 को द मिज़ पर जीत दर्ज करते हुए WWE चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। उन्होंने इस मैच में मिज़ की बुरी हालत कर दी थी। इसके बाद से ही लैश्ले ने अपने प्रदर्शन द्वारा सभी का ध्यान खींचा है। उन्होंने अपने डेब्यू के काफी सालों के बाद WWE टाइटल पर कब्जा किया था।
ऐसे में उन्हें अच्छा टाइटल रन मिलना चाहिए था। उन्होंने काफी अच्छा काम किया। उनकी ड्रू मैकइंटायर के साथ दुश्मनी जबरदस्त रही थी और उन्होंने कुछ शानदार मैच दिए थे। लैश्ले अपने टाइटल रन से सभी को प्रभावित कर रहे थे। ऐसे में उनसे अभी टाइटल लेने का यह सही समय नहीं था। अगर वो कुछ गलती करते या निराश करते तो शायद उनसे टाइटल छीना जा सकता था।
2- बॉबी लैश्ले द्वारा अपने प्रोमो में कही गई बातों को साबित करने के लिए
बॉबी लैश्ले ने Raw के अंतिम एपिसोड में सभी को चौंका दिया था। उन्हें जेवियर वुड्स से हार मिली थी और वो इससे खुश नहीं थे। शो के मेन इवेंट में लैश्ले का जबरदस्त सैगमेंट देखने को मिला था। वो MVP पर काफी गुस्सा दिखाई दिए थे और उन्होंने बताया था कि वो अब अपने मैच पर पूरी तरह ध्यान देंगे।
साथ ही कोफी किंग्सटन की बुरी हालत कर देंगे। Money in the Bank में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। उन्होंने अपनी बात को साबित करने की कोशिश की और इसमें वो सफल हुए। इसी कारण से उन्हें एक बड़ी जीत मिली। उन्होंने कोफी किंग्सटन को बुरी तरह हराकर अपनी बातों को सही साबित किया।
1- SummerSlam से पहले बॉबी को ताकतवर दिखाने के लिए
WWE का अगला पीपीवी SummerSlam रहेगा। इस इवेंट को WWE खास बनाने की पूरी कोशिश करेगा। यह WrestleMania के बाद WWE का सबसे अहम और बड़ा इवेंट है। इस इवेंट में जबरदस्त मैचों का आयोजन देखने को मिलेगा। इस इवेंट से पहले WWE अपने चैंपियंस को ताकतवर दिखाना चाहेगा।
इसी वजह से बॉबी लैश्ले को बड़ी जीत मिली। अगर लैश्ले को बड़े इवेंट से पहले तगड़ी प्रतियोगिता मिलती तो शायद वो इतना प्रभावित नहीं कर पाते। हालांकि, बॉबी लैश्ले ने कोफी पर जबरदस्त मूव्स का उपयोग किया और इसी वजह से उन्हें जीत मिली। इस सुपरस्टार ने पूरी तरह कोफी को धराशाई किया और अब वो SummerSlam से पहले काफी ताकतवर दिखाई देंगे।