WWE मनी इन द बैंक (Money In The Bank) पीपीवी में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा। बॉबी लैश्ले का सामना कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston) से देखने को मिला था। उनका यह WWE चैंपियनशिप मैच चर्चा का विषय रहा। इस मैच में लैश्ले काफी गुस्से में दिखाई दिए और उन्होंने कोफी को बुरी तरह से हराया। इस मैच में उनका प्रदर्शन जबरदस्त रहा और उन्होंने सभी को प्रभावित किया। Look at the intensity in the eyes of the #WWEChampion.@fightbobby vs. @TrueKofi happens RIGHT NOW LIVE at #MITB!@peacockTV 🦚 https://t.co/MvelFFn2nH@WWENetwork 🌎 https://t.co/aEwGYUp0uE pic.twitter.com/f9t5k19NtF— WWE (@WWE) July 19, 2021हर एक फैन के मन में सवाल होगा कि आखिर किन कारणों से बॉबी लैश्ले को कोफी किंग्सटन पर जीत मिली। WWE ने कुछ चीज़ों के बारे में सोच-समझकर ही लैश्ले को चैंपियन बनाए रखने का निर्णय लिया होगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 कारणों के बारे में बात करेंगे जिनकी वजह से बॉबी लैश्ले को एक धमाकेदार जीत मिली और उन्होंने WWE टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया।5- कोफी किंग्सटन को WWE चैंपियन बनाने के लिए यह सही समय नहीं थाYou know WHO is fired up to be back in front of the @WWEUniverse?@TrueKofi, THAT'S WHO! #MITB #WWEChampionship pic.twitter.com/V3rPL31A56— WWE Universe (@WWEUniverse) July 19, 2021कोफी किंग्सटन ने अपने अंतिम WWE टाइटल रन में सभी को प्रभावित किया था और कई सारे स्टार्स पर जीत दर्ज की थी। हालांकि, अभी बॉबी लैश्ले काफी अच्छा काम कर रहे थे। ऐसे में कोफी को चैंपियन बनाने का अर्थ नहीं था। दरअसल, किंग्सटन को अगर अचानक से चैंपियन बना दिया जाता तो यह खराब चीज़ रहती। वो काफी समय से टैग टीम डिवीजन में काम कर रहे थे।ऐसे में उन्हें अचानक से WWE चैंपियन बनाया जाना बेहतर विकल्प नहीं रहता। लैश्ले के साथ स्टोरीलाइन से पहले वो टैग टीम डिवीजन में जेवियर वुड्स के साथ काम कर रहे थे। WWE को अगर कोफी को चैंपियन बनाना है तो उन्हें सिंगल्स स्टार के रूप में कुछ महीनों तक पुश दिया जाना चाहिए। WWE ने इसी कारण से बॉबी लैश्ले को चैंपियन बनाए रखने का निर्णय लिया। देखा जाए तो WWE का यह निर्णय काफी सही साबित कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!