1 मार्च, 2021 का दिन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) को जीवन भर याद रहेगा, क्योंकि इसी दिन वो अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बने। इसी के साथ वो ऐसे केवल तीसरे अफ्रीकी-अमेरिकी प्रो रेसलर बने, जो WWE में वर्ल्ड चैंपियन बने हों।Appreciate the kind words brother. Very happy for you and proud. Grab that brass ring and go for it all. You know what to do, champ. Represent. #allmighty #peopleschamp https://t.co/ZpxMd9PB9h— Dwayne Johnson (@TheRock) March 5, 2021एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) पीपीवी में एक तरफ लैश्ले को अपना यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल रिडल (Riddle) के हाथों गंवाना पड़ा, वहीं दूसरी ओर उन्होंने ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) पर अटैक कर द मिज़ (The Miz) को चैंपियन बनने में मदद की। उसके बाद 1 मार्च के Raw एपिसोड में वो मिज़ को हराकर नए चैंपियन बने।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स अपनी स्क्रिप्ट भूल गएलैश्ले को फिलहाल जबरदस्त मोमेंटम प्राप्त है और WWE को ये भी सुनिश्चित करना चाहिए कि उन्हें एक बेहतर चैंपियन के रूप में प्रदर्शित किया जा सके। ऐसा करने के लिए उनका लंबे समय तक चैंपियन बने रहना जरूरी है। इसलिए आइए उन 5 कारणों पर नजर डालते हैं कि क्यों बॉबी लैश्ले को लंबे समय तक चैंपियन बने रहना चाहिए।ये भी पढ़ें: WWE Wrestlemania इतिहास में ब्रॉक लैसनर की 3 बड़ी हारबॉबी लैश्ले पहली बार WWE चैंपियन बने हैंDamn man this means the world to me. I’m gonna represent all of you the best I can. ✊🏾 https://t.co/IyZi8Y8Jxb— Bobby Lashley (@fightbobby) March 6, 2021बॉबी लैश्ले वैसे तो अपने करियर में 2 बार ECW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने, लेकिन कायदे से देखा जाए तो ये उनका पहला WWE वर्ल्ड टाइटल है। द हर्ट बिजनेस के मेंबर्स अभी तक अच्छे हील सुपरस्टार्स की भूमिका निभाते आए हैं, लेकिन लैश्ले को चैंपियन बनने के बाद इसके विपरीत ही रिस्पांस प्राप्त हुआ।लैश्ले एक हील चैंपियन हैं, इसके बावजूद WWE यूनिवर्स उन्हें खूब चीयर कर रहा है। कंपनी के अधिकारियों को ये जरूर ध्यान में रखना चाहिए कि ये मोमेंट लैश्ले को 16 साल के इंतज़ार के बाद मिला है, जो व्यर्थ तो बिल्कुल नहीं जाना चाहिए।ये भी पढ़ें: WWE Wrestlemania इतिहास के 5 सबसे छोटे मैचउन्हें Raw के सबसे बड़े चैंपियन के रूप में प्रदर्शित करने के लिए उनका लंबे समय तक चैंपियन बने रहना बहुत जरूरी है। WWE को ये भी सुनिश्चित करना होगा कि लैश्ले टाइटल को ड्रॉप करने से पहले उसे कई बार टॉप सुपरस्टार्स के खिलाफ डिफेंड भी करें।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।