कुछ समय पहले खबर आई थी कि विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) इस साल WWE समरस्लैम (SummerSlam) को रेसलमेनिया (WrestleMania) जितने बड़े इवेंट के रूप में दिखाना चाहते हैं। जॉन सीना (John Cena), गोल्डबर्ग (Goldberg) और रोमन रेंस (Roman Reigns) जैसे नामी रेसलर्स किसी इवेंट में परफॉर्म कर रहे हों, तो उसका ऐतिहासिक इवेंट बनना तय है।कुछ हफ्ते पहले WWE हॉल ऑफ फेमर गोल्डबर्ग ने धमाकेदार वापसी कर बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) को उनके टाइटल के लिए चैलेंज किया था। वहीं इस हफ्ते रॉ (Raw) में लैश्ले और गोल्डबर्ग के कन्फ्रंटेशन के बाद इस मैच को SummerSlam के लिए ऑफिशियल कर दिया गया है।लैश्ले इसी साल मार्च के एक Raw एपिसोड में द मिज़ (The Miz) को हराकर नए चैंपियन बने थे और अब तक कई बड़े सुपरस्टार्स को हराकर अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड कर चुके हैं। इस आर्टिकल में हम उन 5 कारणों के बारे में आपको बताएंगे कि क्यों SummerSlam में लैश्ले को जीत मिलनी चाहिए।गोल्डबर्ग पहले कई WWE सुपरस्टार्स का मोमेंटम बिगाड़ चुके हैंUnwavering. Think about your family before you step to me again. They’re the ones that’ll have to deal with what’s left of you. #WWERaw @WWE pic.twitter.com/qfDiNlJCi7— Bobby Lashley (@fightbobby) August 3, 2021गोल्डबर्ग ने साल 2016 में WWE में वापसी की थी और इस दौरान 2 बार यूनिवर्सल चैंपियन बनने का सम्मान प्राप्त कर चुके हैं। गोल्डबर्ग दुनिया के सबसे लोकप्रिय प्रो रेसलर्स में गिने जाते हैं और उनकी यही लोकप्रियता अभी भी कंपनी के लिए फायदेमंद साबित हो रही है। लेकिन पिछले करीब 5 सालों में WWE ने गोल्डबर्ग को लेकर कई गलत फैसले भी लिए हैं।केविन ओवेंस साल 2016 में यूनिवर्सल चैंपियन बने और उनका चैंपियनशिप सफर शानदार तरीके से आगे बढ़ रहा था, लेकिन WrestleMania 33 से ठीक पहले Fastlane में उन्हें हार के लिए बुक कर दिया गया था। उस हार से ओवेंस का करियर आज तक दोबारा नई राह नहीं पकड़ सका है।I don’t get anything from Goldberg. I’m not even sure what he said. Most Goldberg returns are like this, I don’t know how y’all enjoy. The stuff with his son was cool though. #WWERaw #RawCast— ✨🌟✨KammieDee ✨🌟✨ (@KAMMEDEE) August 3, 2021वहीं Super ShowDown 2020 में ब्रे वायट को भी गोल्डबर्ग के हाथों यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में ऐसे समय हार के लिए बुक किया गया, जब वायट WWE के सबसे दिलचस्प कैरेक्टर्स में से एक को निभाते हुए बहुत अच्छा काम कर रहे थे। दुर्भाग्यवश वायट को अब कंपनी से रिलीज़ कर दिया गया है।