4- एक जैसा WWE चैंपियनशिप मैच होने से बचाने के लिए
ब्रॉन स्ट्रोमैन को WrestleMania Backlash में WWE चैंपियनशिप मैच में शामिल करने का सबसे बड़ा कारण यह है कि फैंस पहले ही WrestleMania 37 में मैकइंटायर vs बॉबी लैश्ले का मैच देख चुके हैं। अगर यह मैच दोबारा होता तो मैच रिपीट होने की वजह से फैंस को शायद यह उतना पसंद नहीं आता।
शायद यही कारण है कि WrestleMania Backlash में होने जा रहे WWE चैंपियनशिप मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन को शामिल करके इसे नया रूप दिया गया और इस वजह से इस मैच को लेकर फैंस की भी उत्सुकता काफी बढ़ गई होगी।
3- ब्रॉन स्ट्रोमैन का WWE में सही इस्तेमाल करने के लिए
ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE के सबसे प्रोटेक्टेड सुपरस्टार्स में से एक हैं, हालांकि, पिछले कुछ समय में उनकी सही तरह बुकिंग नहीं मिली है। विंस मैकमैहन को शायद इस बात का आभास हो चुका है कि WrestleMania 37 में शेन मैकमैहन के ऊपर मिली जीत के बाद स्ट्रोमैन का मोमेंटम बनाए रखने के लिए उनका सही इस्तेमाल जरूरी है।
स्ट्रोमैन को टॉप कार्ड में बनाए रखना जरूरी है और मिड कार्ड में उनका इस्तेमाल करना केवल समय की बर्बादी है। यही कारण है कि स्ट्रोमैन आखिरकार WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने में सफल रहे हैं।