WWE यूनिवर्स कई सालों से बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के बीच मैच की मांग करता आ रहा है। हालिया रॉ (Raw) एपिसोड में लैश्ले, द मिज़ (The Miz) को हराकर अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बने हैं, इसलिए उनकी लैसनर से भिड़ंत की संभावनाएं बढ़ गई हैं।THE ALMIGHTY ERA IS HERE!!! #ANDNEW ✊🏾✊🏾✊🏾 @WWE #WWERaw pic.twitter.com/20gMzdSFMc— Bobby Lashley (@fightbobby) March 2, 2021रेसलमेनिया (Wrestlemania) 37 में इनके मैच के होने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। लैश्ले को इस मुकाम पर पहुंचने में 16 साल का वक्त लगा, इसलिए WWE को अब 2 बीस्ट्स के बीच इस मैच को बुक करने में देर नहीं करनी चाहिए। क्योंकि WWE में किसी सुपरस्टार का मोमेंटम बिगड़ने में ज्यादा समय नहीं लगता।ये भी पढ़ें: WWE इतिहास के 5 सबसे छोटे मेन इवेंट्सअब कयास लगाए जा रहे हैं कि लैश्ले Wrestlemania 37 तक चैंपियन बने रहने वाले हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 5 कारणों के बारे में आपको बताएंगे कि क्यों ब्रॉक लैसनर को लैश्ले के सामने WWE चैंपियनशिप के लिए चुनौती रखनी चाहिए।ये भी पढ़ें: WWE Wrestlemania के इतिहास में हुई 5 सबसे चौंकाने वाली वापसीब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले मैच को WWE फैंस ड्रीम मैच का दर्जा देते हैंIt’s Go time!! I see lesnar comming back at fast line and challenging lashley for the title at WM and we have our dream match complete #WWERaw pic.twitter.com/q9Kc2XsGoY— Cameron (@thecarolinakid8) March 2, 2021ब्रॉक लैसनर ने साल 2004 में WWE छोड़ी, लेकिन उससे करीब एक साल बाद बॉबी लैश्ले की कंपनी में एंट्री हुई और 4 साल बाद उन्होंने भी WWE से अपने रास्ते अलग कर लिए। यानी जब द बीस्ट की 2012 में वापसी हुई तब लैश्ले, विंस मैकमैहन के प्रोमोशन का हिस्सा नहीं थे।मौजूदा WWE चैंपियन ने साल 2018 में वापसी की, लेकिन पिछले 2 सालों में दोनों की भिड़ंत तो दूर उसके संकेत भी नहीं मिले। दोनों का MMA बैकग्राउंड WWE में इनके मुकाबले को धमाकेदार बना सकता है।ये भी पढ़ें: WWE Wrestlemania में रैंडी ऑर्टन की 4 सबसे बड़ी जीतफैंस इसे ड्रीम मैच की संज्ञा भी देते आए हैं। समस्या ये है कि लैसनर की वापसी के बारे में फिलहाल कोई पुख्ता संकेत नहीं मिले हैं, इसलिए अगर उनकी वापसी हुई तो WWE को Wrestlemania 37 में उनके बीच मैच को जरूर बुक करना चाहिए।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।