2- WWE ने पिछले कुछ समय में बॉबी लैश्ले को ब्रॉक लैसनर की तरह पुश दिया है
बॉबी लैश्ले को WWE में वापसी के बाद अच्छी बुकिंग नहीं मिली थी, हालांकि, MVP के साथ आने के बाद लैश्ले को काफी फायदा हुआ और कंपनी ने पिछले कुछ समय में लैश्ले को खतरनाक सुपरस्टार के रूप में बिल्ड करते हुए WWE चैंपियन बना दिया।
आपको बता दें ब्रॉक लैसनर की तरह लैश्ले को ही MMA रिंग में काफी सफलता मिली थी। अब जबकि, लैसनर की अभी वापसी नहीं होने जा रही है इसलिए कंपनी ने बॉबी लैश्ले को बड़ा पुश देकर बीस्ट इंकार्नेट की खाली जगह भरने की कोशिश की है।
1- ब्रॉक लैसनर शायद UFC में वापसी करना चाहते हैं
ब्रॉक लैसनर ने अतीत में UFC हैवीवेट डिवीजन में अपना दबदबा बनाया था और वह UFC हैवीवेट चैंपियन रह चुके हैं। आपको बता दें, अतीत में लैसनर और जॉन जोन्स के बीच झड़प देखने को मिल चुकी है और जोन्स ने लैसनर को फाइट के लिए भी ललकारा था।
अब जबकि, जॉन हैवीवेट डिवीजन का हिस्सा बन चुके हैं, क्या इस वजह से लैसनर UFC में वापसी करना चाहेंगे। अगर जॉन आने वाले समय में UFC हैवीवेट चैंपियन बनते हैं तो लैसनर UFC में वापसी करके उनसे फाइट कर सकते हैं। इस स्थिति में लैसनर लंबे समय तक WWE में वापसी नहीं कर पाएंगे।