#)WWE को बिग ई से ज्यादा स्टार वैल्यू वाले चैंपियन की जरूरत थी
इस बात में कोई संदेह नहीं कि साल 2020 पूरे विश्व के लिए एक अभिशाप की तरह रहा। उसी तरह उस साल WWE को भी काफी नुकसान झेलना पड़ा, लेकिन 2021 में स्थिति थोड़ी बेहतर हुई और कंपनी के बड़े अधिकारियों को 2022 के और भी शानदार रहने की उम्मीद होगी।
जिस तरह कोई रेसलर बहुत निचले लेवल से संघर्ष करते हुए प्रो रेसलिंग के टॉप पर पहुंचता है, उसी तरह 2022 को आगे चलकर यादगार बनाने के लिए उसकी अच्छी शुरुआत होनी जरूरी थी। बिग ई एक टैलेंटेड रेसलर हैं और अच्छे चैंपियन भी, लेकिन इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि अच्छी व्यूअरशिप के लिए WWE को एक लैसनर जैसे अच्छी स्टार वैल्यू वाले चैंपियन की जरूरत थी।
Edited by Aakanksha