4- ब्रॉक लैसनर WWE में बेहतरीन मैच लड़ने के लिए जाने जाते हैं
WWE लैजेंड ब्रॉक लैसनर की खास बात यह है कि उनके पास बॉबी लैश्ले जैसी शक्ति, कर्ट एंगल जैसी तकनीकी क्षमता और एजे स्टाइल्स जैसी फुर्ती मौजूद है। यही कारण है कि जब भी ब्रॉक लैसनर रिंग में उतरते हैं तो वह हमेशा ही बेहतरीन मैच लड़ते हैं।
यही नहीं, वह कम अवधि के मैच से लेकर लंबे मैच लड़ने के लिए जाने जाते हैं और उनके ये सभी मैच काफी बेहतरीन होते हैं। भले ही, लैसनर की उम्र 43 साल की हो चुकी हो लेकिन वह अभी भी कई बेहतरीन मैच दे सकते हैं। यही कारण है कि उनकी WWE में जरूर वापसी होनी चाहिए।
3- ब्रॉक लैसनर को अपना करियर WWE में खत्म करना चाहिए
अब जबकि, ब्रॉक लैसनर WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में नही हैं इसलिए वह AEW या UFC में भी जा सकते हैं। हालांकि, बीस्ट के इन दोनों कंपनी ज्वाइन करने की संभावना ज्यादा नहीं है लेकिन अभी कुछ भी साफ-साफ नहीं कहा जा सकता है।
ऐसा लग रहा है कि विंस मैकमैहन, ब्रॉक लैसनर को लाइव क्राउड्स के सामने कम्पीट कराना चाहते हैं लेकिन उनकी वापसी की तारीख बता पाना मुश्किल है। बीस्ट इंकार्नेट को अपना करियर WWE में ही खत्म करना चाहिए क्योंकि UFC में बड़ा स्टार बनने से पहले वह WWE में काम करते हुए ही लोकप्रिय हुए थे।