5 कारण क्यों सिजेरो को WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का अगला चैलेंजर बनाया गया है 

सिजेरो vs WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
सिजेरो vs WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

इस वक्त ऐसा लग रहा है कि जल्द ही WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में रोमन रेंस (Roman Reigns) vs सिजेरो (Cesaro) के फ्यूड की शुरूआत हो सकती है। आपको बता दें, WrestleMania 37 में रोमन, ऐज (Edge) और डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) को हराकर अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करने में सफल रहे थे। वहीं, सिजेरो को भी इस पीपीवी में सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच में बड़ी जीत मिली थी।

ये भी पढ़ें: 4 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिनकी कमी WrestleMania के बाद हुए Raw और SmackDown के पहले एपिसोड में काफी खली

हालांकि, रोमन रेंस और सिजेरो दोनों ही अपने पिछले फ्यूड्स से आगे बढ़े चुके हैं और इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के रोमन रेंस और सिजेरो का रिंग में आमना-सामना हुआ था। इसके बाद शो के मेन इवेंट में सिजेरो vs जे उसो का मैच भी देखने को मिला था लेकिन रॉलिंस की वजह से यह मैच डिसक्वालिफिकेशन में समाप्त हुआ। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों सिजेरो को WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का अगला चैलेंजर बनाया गया है।

5- WWE में रोमन रेंस vs सिजेरो के मैच की क्वालिटी जबरदस्त होगी

रोमन रेंस vs सिजेरो का मुकाबला ड्रीम मैच नहीं होगा, हालांकि, जब ये दोनों सुपरस्टार्स रिंग में एक-दूसरे से भिड़ने उतरेंगे तो इन दोनों सुपरस्टार्स का मुकाबला देखने लायक होगा। ये दोनों ही सुपरस्टार्स खुद को शेप में रखने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और ये दोनों सुपरस्टार्स मैच के दौरान अपने ताकत का भरपूर इस्तेमाल करते हैं।

ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो आईसी चैंपियन अपोलो क्रूज को चैलेंज कर सकते हैं

अगर ये मैच होता है तो रोमन द्वारा सिजेरो को स्पीयर देना आसान नहीं होगा क्योंकि वह रोमन के डाइव लगाकर स्पीयर देते वक्त अपरकट देते इस मूव को विफल कर सकते हैं। यही नहीं, रोमन भी सिजेरो के स्विंग को अपने ताकत का इस्तेमाल करके गुलोटिन सबमिशन मूव में बदल सकते हैं। यही कारण है कि इस मैच के ब्लॉकबस्टर होने की पूरी संभावना है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- रोमन रेंस के खिलाफ हारने पर भी WWE सुपरस्टार सिजेरो को फायदा होगा

ऐज और डेनियल ब्रायन जैसे बड़े WWE स्टार्स, रोमन रेंस को हराकर नया यूनिवर्सल चैंपियन बनने में नाकाम रहे। यही कारण है कि सिजेरो शायद ही ट्राइबल चीफ को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बन पाएंगे। हालांकि, सिजेरो इस फ्यूड के दौरान रोमन रेंस को जरूर कड़ी टक्कर देने वाले हैं।

यही कारण है कि अगर सिजेरो, रोमन रेंस के खिलाफ मैच हारते भी हैं तो इससे उन्हें नुकसान होने के बजाए फायदा ही होगा। ऐसा ही कुछ समय पहले Raw में देखने को मिल चुका है जहां ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ फ्यूड करके शेमस को काफी फायदा हुआ और वर्तमान समय में वह यूएस चैंपियन बन चुके हैं।

3- सिजेरो की वजह से WWE SmackDown में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस साथ आ सकते हैं

सिजेरो के रोमन रेंस के खिलाफ फ्यूड में आने से WWE SmackDown में पूर्व शील्ड ब्रदर्स सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस साथ आ सकते हैं। ऐसा लग रहा है कि रॉलिंस की सिजेरो के साथ दुश्मनी खत्म नहीं हुई है और आने वाले समय में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक और मैच देखने को मिल सकता है।

यही नहीं, रॉलिंस, रोमन रेंस और जे उसो के साथ टीम बना सकते हैं और सिजेरो के साथ फ्यूड खत्म करने के बाद भी यह हील फैक्शन ब्लू ब्रांड में दबदबा बनाए रख सकती है। वापसी के बाद से रॉलिंस ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए हैं और रोमन के फैक्शन को ज्वाइन करने से उन्हें निश्चय ही फायदा होगा।

2- WWE SmackDown में सिजेरो vs रोमन रेंस का फ्यूड शिंस्के नाकामुरा के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकता है

जब सिजेरो WWE SmackDown में रोमन रेंस और उनके साथियों का सामना करेंगे तो उन्हें बैकअप की जरूरत होगी। शिंस्के नाकामुरा, सिजेरो के बैकअप के रूप में सामने आ सकते हैं क्योंकि वह इस वक्त सिजेरो के ऑन-स्क्रीन दोस्त की भूमिका मे हैं।

अगर शिंस्के नाकामुरा SmackDown में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और जे उसो के खिलाफ सिजेरो की मदद करने के लिए आगे आते हैं तो उन्हें न केवल स्क्रीन पर समय बिताने का मौका मिलेगा बल्कि इससे उन्हें काफी फायदा भी होने वाला है।

1- WWE SmackDown में रोमन रेंस vs सिजेरो के फ्यूड में पॉल हेमन को शामिल करने के लिए

WWE सुपरस्टार सिजेरो अतीत में पॉल हेमन के साथ मिलकर काम कर चुके हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पॉल हेमन के साथ आने से रोमन को काफी फायदा हुआ है और इस फ्यूड के जरिए हेमन, सिजेरो को एक बार फिर से बिल्ड कर सकते हैं।

आपको बता दें, पॉल हेमन जिस किसी फ्यूड में भी शामिल होते हैं, वह उस फ्यूड को काफी रोचक बना देते हैं। यही कारण है कि रोमन रेंस के खिलाफ इस फ्यूड के अंत में सिजेरो जरूर कंपनी के नए स्टार बनकर उभरेंगे।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now