इस वक्त ऐसा लग रहा है कि जल्द ही WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में रोमन रेंस (Roman Reigns) vs सिजेरो (Cesaro) के फ्यूड की शुरूआत हो सकती है। आपको बता दें, WrestleMania 37 में रोमन, ऐज (Edge) और डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) को हराकर अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करने में सफल रहे थे। वहीं, सिजेरो को भी इस पीपीवी में सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच में बड़ी जीत मिली थी।ये भी पढ़ें: 4 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिनकी कमी WrestleMania के बाद हुए Raw और SmackDown के पहले एपिसोड में काफी खलीहालांकि, रोमन रेंस और सिजेरो दोनों ही अपने पिछले फ्यूड्स से आगे बढ़े चुके हैं और इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के रोमन रेंस और सिजेरो का रिंग में आमना-सामना हुआ था। इसके बाद शो के मेन इवेंट में सिजेरो vs जे उसो का मैच भी देखने को मिला था लेकिन रॉलिंस की वजह से यह मैच डिसक्वालिफिकेशन में समाप्त हुआ। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों सिजेरो को WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का अगला चैलेंजर बनाया गया है।5- WWE में रोमन रेंस vs सिजेरो के मैच की क्वालिटी जबरदस्त होगीWRECK EVERYONE AND LEAVE I highly encourage you to take advantage of the opportunity you have to ACKNOWLEDGE your #TribalChief after the most shockingly dominant conclusion to @WWE @WrestleMania EVER!@WWERomanReigns - LIVE - #Smackdown - TONIGHT! pic.twitter.com/M4FQOmBy12— Paul Heyman (@HeymanHustle) April 16, 2021रोमन रेंस vs सिजेरो का मुकाबला ड्रीम मैच नहीं होगा, हालांकि, जब ये दोनों सुपरस्टार्स रिंग में एक-दूसरे से भिड़ने उतरेंगे तो इन दोनों सुपरस्टार्स का मुकाबला देखने लायक होगा। ये दोनों ही सुपरस्टार्स खुद को शेप में रखने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और ये दोनों सुपरस्टार्स मैच के दौरान अपने ताकत का भरपूर इस्तेमाल करते हैं।ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो आईसी चैंपियन अपोलो क्रूज को चैलेंज कर सकते हैंअगर ये मैच होता है तो रोमन द्वारा सिजेरो को स्पीयर देना आसान नहीं होगा क्योंकि वह रोमन के डाइव लगाकर स्पीयर देते वक्त अपरकट देते इस मूव को विफल कर सकते हैं। यही नहीं, रोमन भी सिजेरो के स्विंग को अपने ताकत का इस्तेमाल करके गुलोटिन सबमिशन मूव में बदल सकते हैं। यही कारण है कि इस मैच के ब्लॉकबस्टर होने की पूरी संभावना है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।