4- सीएम पंक WWE में रेट्रीब्यूशन जैसी टीम लीड कर पाएंगे
जब रेट्रीब्यूशन का डेब्यू हुआ था तो वो WWE के मैनेजमेंट से बिल्कुल भी खुश नहीं थे और वो पूरे सिस्टम को बर्बाद करना चाहते थे। सीएम पंक ने भी WWE इसलिए छोड़ा था क्योंकि उनका कंपनी में ठीक तरह से इस्तेमाल नहीं हो रहा था। अगर पंक WWE में वापसी करते हैं तो वह सिस्टम में बदलाव लाने के लिए अपनी तरह का रेट्रीब्यूशन फैक्शन तैयार कर सकते हैं।
इस फैक्शन में वह कीथ ली, एंजेल गार्जा और मिया यिम जैसे सुपरस्टार्स को शामिल कर सकते हैं। यह बात तो पक्की है कि पंक अपने इस फैक्शन को बेहतर तरीके से हैंडल कर पाएंगे और इस वजह से फैक्शन में मौजूद सुपरस्टार्स को भी काफी फायदा होगा।
3- सीएम पंक WWE NXT को बर्बाद करके ट्रिपल एच से दुश्मनी मोल ले सकते हैं
सीएम पंक कई मौकों पर खुलासा कर चुके हैं कि ट्रिपल एच उन्हें पसंद नहीं करते हैं। हालांकि, ट्रिपल एच ने इन दावों को नकारा है लेकिन शायद ये दोनों एक-दूसरे को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं। वर्तमान समय में ट्रिपल एच NXT का संचालन करने में व्यस्त हैं और NXT को लोकप्रिय बनाने में ट्रिपल एच को कई सालों की मेहनत लगी है।
अगर सीएम पंक की WWE में वापसी होती है तो वह NXT में कदम रख सकते हैं। अगर वह इस ब्रांड के टॉप सुपरस्टार्स को हराने के बाद हर हफ्ते ट्रिपल एच की बेइज्जती करते हैं तो फैंस को पंक का यह रूप देखने में काफी मजा आएगा और साथ ही, ट्रिपल एच के साथ उनकी दुश्मनी काफी बढ़ जाएगी।