Fighful Select के रिपोर्ट्स की माने तो पूर्व WWE सुपरस्टार सीएम पंक (Cm Punk) रिंग में वापसी करना चाहते हैं। यह खबर सामने आने के बाद से ही पंक एक बार फिर सुर्खियों में आ चुके हैं। फैंस यह जानना चाहते हैं कि पंक किस रेसलिंग कंपनी के जरिए रिंग में अपनी वापसी करेंगे। रिपोर्ट्स की माने तो पंक के AEW के जरिए रिंग में वापसी करने की संभावना काफी ज्यादा है।CM Punk has been in talks for a potential return to the ring, Fightful Select has learned. Subscribe to read the full story.https://t.co/LWLaZK1XlX pic.twitter.com/EjFtxcGckA— Sean Ross Sapp of Fightful.com (@SeanRossSapp) July 21, 2021फैंस भी सीएम पंक को AEW में देखना पसंद करेंगे और इस रेसलिंग प्रमोशन में पंक का कैनी ओमेगा, MJF, कोडी रोड्स जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच देखने में काफी मजा आएगा। हालांकि, अगर सीएम पंक AEW के बजाए WWE के जरिए रिंग में वापसी करने का फैसला करते हैं, फिर भी कुछ रोचक चीजें देखने को मिल सकती हैं। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों पंक को AEW के बजाए WWE में वापसी करनी चाहिए।5- WWE में एक आखिरी बार सीएम पंक vs जॉन सीना का मैच देखने को मिल पाएगाजॉन सीना वर्तमान समय में पार्ट टाइम सुपरस्टार बन गए हैं और वह हॉलीवुड में अपना करियर बना चुके हैं। वहीं, सीएम पंक कई कॉमिक बुक लिखने के अलावा MMA रिंग, कमेंट्री और फिल्मों में भी हाथ आजमा चुके हैं। कुछ ही समय पहले सीना की WWE में वापसी हुई है और सभी को ऐसा लग रहा है कि SummerSlam 2021 में रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ने के बाद सीना हॉलीवुड का रूख कर लेंगे।हालांकि, अगर सीएम पंक की WWE में वापसी होती है तो वह सीना को चैलेंज करके उन्हें कुछ और वक्त के लिए कंपनी का हिस्सा बनाए रख सकते हैं। आपको बता दें, सीना ने कुछ साल पहले द रॉक के साथ कुछ ऐसा ही किया था। अगर सीना, पंक के चैलेंज को स्वीकार कर लेते हैं तो WWE में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच बेहतरीन फ्यूड देखने को मिल सकता है। इसके बाद ये दोनों सुपरस्टार्स एक आखिरी मैच के जरिए WWE में अपनी दुश्मनी का पूरी तरह अंत कर सकते हैं।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!