सीएम पंक (CM Punk) को WWE छोड़े 7 साल बीत चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी प्रो रेसलिंग यूनिवर्स समय-समय पर उनकी वापसी की मांग करता रहा है। ये बात जगजाहिर है कि कंपनी के बड़े अधिकारियों के साथ संबंध अच्छे ना होने के कारण उन्होंने WWE छोड़ने का फैसला लिया था।June 27th, 2011. A pipe bomb was dropped on WWE. Happy 10th anniversary, @CMPunk 🎙💥 pic.twitter.com/xDqCB9CrLt— WWE on BT Sport (@btsportwwe) June 27, 2021वहीं इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि पंक WWE रिंग में कदम रखने वाले सबसे बेस्ट इन रिंग परफॉरमर्स में से एक रहे। WWE में रहते पंक कई यादगार मुकाबलों का हिस्सा रहे और उनकी गिनती आज भी सबसे अच्छे प्रोमो देने वाले सुपरस्टार्स में की जाती है।ये भी पढ़ें: WWE में सीएम पंक के 3 सबसे आइकॉनिक प्रोमोहालांकि पंक कई बार WWE में वापसी की खबरों को खारिज कर चुके हैं, फिर भी इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 कारणों से आपको अवगत कराएंगे कि क्यों सीएम पंक को अब WWE में वापसी कर लेनी चाहिए।ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE छोड़कर पछतावा हुआ और 2 जो खुश हैंआज भी उनका WWE फैनबेस अच्छा है10 years later and this @steveaustinBSR tweet about @CMPunk's pipebomb is still legendary. pic.twitter.com/RqO0JFst9e— B/R Wrestling (@BRWrestling) June 27, 2021सीएम पंक को WWE छोड़े चाहे 7 साल से ज्यादा समय बीत चुका हो, लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि वो आज भी फैन फेवरेट सुपरस्टार्स में से एक बने हुए हैं। WWE के शोज़ के दौरान सीएम पंक! सीएम पंक! के चैंट्स का सुना जाना कोई नई बात नहीं है। वहीं सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर भी फैंस पंक द्वारा शेयर की जाने वाली किसी चीज को मिस नहीं करते।उनकी वापसी की खबरें इसलिए भी तूल पकड़ती रही हैं क्योंकि काफी लोग मानते हैं कि वो All Elite Wrestling (AEW) का रुख कर सकते हैं। AEW अपना एक अलग फैनबेस तैयार करता जा रहा है, जिसका असर WWE की व्यूअरशिप पर भी पड़ा है। इसलिए इससे पहले टोनी खान का प्रोमोशन WWE को ज्यादा नुकसान पहुंचाए, विंस मैकमैहन को पंक के साथ संबंधों में खटास को भुलाकर उनकी वापसी पर फोकस करना चाहिए।ये भी पढ़ें: 4 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिनसे सीएम पैन नफरत करते हैंWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।