कई ड्रीम मुकाबले लड़ सकते हैं
Ad
Ad
सीएम पंक की WWE में वापसी से कई ड्रीम मुकाबलों के होने के दरवाजे खुल जाएंगे। हालांकि पंक पहले भी सैथ रॉलिंस का सामना कर चुके हैं, लेकिन द शील्ड के टूटने के बाद वो कंपनी के मुख्य सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। रॉलिंस vs पंक फिउड WWE में बवाल मचा सकती है।
वहीं हील रोमन रेंस के खिलाफ पंक की स्टोरीलाइन भी धमाकेदार साबित हो सकती है। इस बीच WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज, एजे स्टाइल्स, बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर के साथ भी उनके ड्रीम मुकाबले देखने को मिल सकते हैं।
Edited by Aakanksha