4- Elimination Chamber मैच में शामिल बाकी WWE सुपरस्टार्स के पास ड्रू मैकइंटायर जितना मोमेंटम नही हैं
Royal Rumble पीपीवी में गोल्डबर्ग के ऊपर शानदार जीत की वजह से ड्रू मैकइंटायर WWE Elimination Chamber मैच में काफी मोमेंटम के साथ एंट्री करेंगे। वहीं इस मैच में मौजूद बाकी सुपरस्टार्स के पास मैकइंटायर जितना मोमेंटम नहीं है।
हालांकि, WWE चैंपियनशिप के लिए होने जा रहे Elimination Chamber मैच में सभी सुपरस्टार्स से काफी प्रदर्शन देखने को मिलने वाला है लेकिन मैकइंटायर के अलावा इस मैच में शामिल बाकी सुपरस्टार्स के पास इतना मोमेंटम नहीं है कि वे इस मैच को जीतकर नए WWE चैंपियन बन पाए।
3- Elimination Chamber पीपीवी से रोमन रेंस को ब्रेक लेने का मौका मिल जाएगा
WWE Royal Rumble पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के केविन ओवेंस को हराने के बाद ऐसा लग रहा था कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड समाप्त हो चुका है। हालांकि, ओवेंस ने पिछले हफ्ते SmackDown में रोमन पर हमला करके उनके साथ फ्यूड जारी रखा। रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि ओवेंस, ट्राइबल चीफ के WrestleMania प्रतिदंद्वी हो सकते हैं।
अगर ऐसा है तो रोमन रेंस को Elimination Chamber पीपीवी से दूर रखना चाहिए क्योंकि फैंस पिछले दो पीपीवी में उनका मुकाबला केविन ओवेंस के साथ देख चुके हैं। रोमन रेंस की अनुपस्थिति में ड्रू मैकइंटायर को Elimination Chamber मैच जीतकर स्पॉटलाइट में आने का मौका होगा और WWE को यह मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहिए।