2- WWE Elimination Chamber के बाद ड्रू मैकइंटायर vs शेमस का सिंगल्स फ्यूड जारी रखने के लिए
शेेेमस ने कुछ हफ्ते पहले WWE Raw में ड्रू मैकइंटायर पर हमला करते हुए उनके साथ फ्यूड की शुरुआत की थी और वह Elimination Chamber मैच का भी हिस्सा हैं। शेमस यह बात साफ कर चुके हैं कि उन्होंने WWE चैंपियनशिप हासिल करने के लिए मैकइंटायर से अपनी दोस्ती तोड़ी है।
यही नहीं, शेमस इस बात से नाखुश हैं कि Elimination Chamber पीपीवी में उन्हें WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ सिंगल्स मैच लड़ने को नहीं मिला और वह बिना किसी के दखल के मैकइंटायर के खिलाफ मैच लड़ना चाहते हैं। यही कारण है कि मैकइंटायर को Elimination Chamber मैच में अपना टाइटल डिफेंड करना चाहिए ताकि वह शेमस के सिंगल्स फ्यूड कर सके।
1- ड्रू मैकइंटायर Elimination Chamber मैच जीतकर WrestleMania 37 तक WWE चैंपियन बने रहे
WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर Elimination Chamber पीपीवी में एक बड़े मैच का हिस्सा हैं लेकिन यह बात तो पक्की है कि एक दिन वह अपनी WWE चैंपियनशिप गंवाने वाले हैं। यही कारण है कि ड्रू मैकइंटायर को Elimination Chamber मैच जीतकर WrestleMania तक चैंपियन बने रहना चाहिए।
अगर ड्रू मैकइंटायर WrestleMania 37 में अपना WWE चैंपियनशिप हारते भी हैं तो इससे उन्हें शायद ही कोई नुकसान होगा। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि WrestleMania 37 जैसे बड़े स्टेज पर कौन सा सुपरस्टार मैकइंटायर को हराकर नया चैंपियन बनता है।