डेमियन प्रीस्ट को चैलेंज किया, जो एक बेबीफेस सुपरस्टार हैं
Ad

हाल ही में ड्रू मैकइंटायर ने WWE यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट को ट्रिपल थ्रेट चैंपियनशिप मैच में चैलेंज किया था, लेकिन अभी भी तय नहीं है कि वो वाकई में प्रीस्ट के अगले चैलेंजर होंगे या नहीं। अगर ऐसा हुआ तो ये भी गौर करने वाली बात होगी कि प्रीस्ट एक बेबीफेस सुपरस्टार हैं।
हालांकि शेमस इस स्टोरीलाइन में हील की भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन उन्हें टाइटल शॉट पहले ही मिल चुका है। इसलिए WWE अगर इस बार मैकइंटायर vs प्रीस्ट मैच पर ज्यादा फोकस करती है, तो उससे पहले मैकइंटायर का हील टर्न ले लेना एक सही फैसला साबित हो सकता है।
Edited by Aakanksha