दोबारा WWE चैंपियनशिप फ्यूड में आने से पहले अपने हील कैरेक्टर को बिल्ड-करें
Ad

ये बात अब किसी से छुपी नहीं है कि बॉबी लैश्ले के WWE चैंपियन रहते ड्रू मैकइंटायर को टाइटल शॉट नहीं मिल सकता। चूंकि लैश्ले अभी हील किरदार में हैं, इसलिए इस बात की संभावनाएं काफी ज्यादा हैं कि उन्हें हराकर नया चैंपियन बनने वाला सुपरस्टार बेबीफेस होगा।
इसलिए क्यों ना इस समय में मैकइंटायर हील टर्न लेकर अपने नए कैरेक्टर को बिल्ड-करें और फिर कंपनी के बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स को चैलेंज करें। इस समय वो जैफ हार्डी, कीथ ली या फिर इलायस के साथ भी फ्यूड की शुरुआत कर सकते हैं, जो जल्द ही अपने नए कैरेक्टर में वापसी कर सकते हैं।
Edited by Aakanksha