5 कारणों से 2020 में ऐज को WWE टाइटल जीतने की जरूरत है 

ऐज
ऐज

#2.इंजरी का डर

Ad
ऐज
ऐज

ऐज WWE में मैच लड़ते हुए कई बार गंभीर रूप से चोटिल हो चुके हैं और ऐसा लगा कि उनकी कभी वापसी नहीं होगी लेकिन उन्होंने हर बार इंजरी से उबरते हुए वापसी की है। हालांकि, ऐज की पिछली इंजरी खतरे का संकेत है और जिस तरह ऐज का नेक इंजरी के साथ इतिहास रहा है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि अगर वह दोबारा चोटिल होते हैं तो वह कभी भी रिंग में वापसी नहीं कर पाएंगे।

Ad

इसलिए WWE को जल्द ही ऐज को चैंपियन बना देना चाहिए ताकि फैंस की ऐज को चैंपियन के रूप में देखने की इच्छा पूरी हो सके।

#1.महानतम वापसी

ऐज
ऐज

WWE में पहले भी कई सुपरस्टार्स चोटिल हुए हैं लेकिन वापसी के लिए ऐज के जितनी मेहनत शायद ही किसी सुपरस्टार ने की होगी। आपको बता दे, ऐज को कठोर मेडिकल टेस्ट, कई सर्जरी से गुजरने और 9 साल का लंबा इंतजार करने के बाद WWE में उनकी दुबारा वापसी हो पाई है।

इसलिए अगर वह वर्ल्ड चैंपियन बनते हैं तो दुनिया भर में बैठे फैंस को इससे काफी ख़ुशी होगी। साथ ही हार्डकोर रेसलिंग फैंस जो WWE देखना छोड़ चुके हैं, वह भी दुबारा WWE देखना शुरू कर देंगे और इसलिए यह कहा जा सकता है कि ऐज की वापसी रेसलिंग इतिहास की महानतम वापसी है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications