4- WWE SummerSlam 2021 के लिए पहले ही कॉन्ट्रैक्ट साइन किया जा चुका है

कुछ हफ्ते पहले WWE SmackDown में SummerSlam में होने जा रहे यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए पहले ही कॉन्ट्रैक्ट साइन किया जा चुका है। इस कॉन्ट्रैक्ट को साइन करके फिन बैलर यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने वाले थे लेकिन बैरन कॉर्बिन की वजह से जॉन सीना ने इस कॉन्ट्रैक्ट को साइन किया।
अब जबकि, कॉन्ट्रैक्ट साइन किया जा चुका है इसलिए फिन बैलर को शामिल करके यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में बदलाव करना सही नहीं होगा।
3- फैंस SummerSlam में जॉन सीना और रोमन रेंस का वन-ऑन-वन मैच में सामना होता हुआ देखना चाहते हैं

जॉन सीना और रोमन रेंस के बीच WWE No Mercy 2017 में मैच हो चुका है जहां रोमन, सीना को हराने में कामयाब रहे थे। उस वक्त जॉन सीना और रोमन रेंस दोनों ही बेबीफेस सुपरस्टार हुआ करते थे, हालांकि, वर्तमान समय में चीजें काफी बदल चुकी है।
वर्तमान समय में रोमन WWE के सबसे बड़े हील सुपरस्टार बन चुके हैं इसलिए फैंस यह जानना चाहते हैं कि वन-ऑन-वन मैच में बेबीफेस जॉन सीना, हील रोमन रेंस का किस प्रकार सामना कर पाएंगे। यही कारण है कि SummerSlam में होने जा रहे यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच से फिन बैलर को दूर रखना चाहिए।