2- SummerSlam में जॉन सीना के पास WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को हराने का बेहतर मौका होगा

ट्रिपल थ्रेट मैच में किसी भी WWE सुपरस्टार के लिए मैच जीत पाना काफी मुश्किल होता है। देखा जाए तो जॉन सीना के पास SummerSlam में रोमन रेंस को हराकर 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का सुनहरा मौका होगा। हालांकि, अगर फिन बैलर इस मैच में शामिल होते हैं तो सीना को मैच जीतने में काफी मुश्किलें आएगी।
फिन बैलर के इस मैच में दखल देने की स्थिति में भी सीना के यह मैच जीतने की संभावना काफी कम हो जाएगी। यही कारण है कि SummerSlam में होने जा रहे यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में फिन बैलर को शामिल नहीं करना चाहिए और ना ही उनसे इस मैच के दौरान दखल कराना चाहिए।
1- WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए पहले ही WrestleMania 37 में ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिल चुका है

WrestleMania 37 में पहले WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और ऐज के बीच वन-ऑन-वन मैच होना था। हालांकि, बाद में इस मैच में डेनियल ब्रायन को शामिल करके ट्रिपल थ्रेट मैच बना दिया गया था। रोमन किसी तरह इस ट्रिपल थ्रेट मैच को जीतकर अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहे थे।
अब जबकि, WrestleMania 37 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिल चुका है इसलिए SummerSlam में फिन बैलर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में शामिल करके इसे ट्रिपल थ्रेट मैच नहीं बनाना चाहिए।