#2. ताकतवर सुपरस्टार और शानदार एथलीट
इतिहास में WWE में कई ताकतवर सुपरस्टार्स हुए हैं और ब्रॉक लैसनर उनमें से एक हैं। इसके अलावा लैसनर शायद WWE में कदम रखने वाले सबसे महान एथलीट हैं। वह WWE की बड़ी चैंपियनशिप जीतने के अलावा NCAA हैवीवेट चैंपियन और UFC हैवीवेट चैंपियन भी रह चुके हैं।
वह हैवीवेट सुपरस्टार हैं लेकिन रिंग में उनकी फुर्ती देखने लायक होती है और यही चीज उन्हें दूसरों से अलग बनाती है।
#1. इन-रिंग प्रदर्शन और स्टोरीटेलिंग
ब्रॉक लैसनर के इन-रिंग आईक्यू और उनकी स्टोरीटेलिंग क्षमता को कम आंका जाता है। WWE में जितने भी महान सुपरस्टार हुए हैं उनके इन-रिंग कौशल ने नहीं बल्कि उनकी स्टोरीलाइन को अच्छे तरीके से दर्शकों के सामने रखने की क्षमता ने ही उन्हें बड़ा सुपरस्टार बनाया है।
इस मामले में लैसनर WWE रोस्टर के बाकी सुपरस्टार्स से कहीं आगे हैं और वह आसानी से दर्शकों को उनके स्टोरीलाइन में शामिल कर लेते हैं। यहीं कारण है कि उनके मैचों के दौरान दर्शकों से सबसे ज्यादा प्रतिक्रिया देखने को मिलती है।