एक आखिरी बार जॉन सीना को मेन इवेंट सीन में लाने के लिए
Ad
16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना करीब डेढ़ दशक तक कंपनी के मुख्य बेबीफेस सुपरस्टार बने रहे, लेकिन पिछले कुछ सालों में वो युवा सुपरस्टार्स को मौका देने के लिए खुद स्पॉटलाइट से दूर रहते आए हैं। हाल ही में हुई जॉन की वापसी इस ओर भी संकेत दे रही रही कि WWE उन्हें एक आखिरी बार मेन इवेंट सीन में शामिल कर सकती है। हालांकि रेंस के खिलाफ उनकी जीत की संभावनाएं बहुत कम हैं, मगर जॉन सीना के केस में कुछ भी कह पाना बहुत मुश्किल है। क्या पता विंस मैकमैहन आखिरी मोमेंट पर उन्हें 17वीं चैंपियनशिप जीत के लिए बुक कर दें।
Edited by Aakanksha