4. स्मैकडाउन नए सुपरस्टार बनाने पर फोकस कर रहा है
स्मैकडाउन ब्रांड की बात करें तो यहां पर कंपनी बिग ई, मैट रिडलस द फीन्ड, रोमन रेंस और जे उसो जैसे लगभग सभी रेसलर्स को बड़े सुपरस्टार्स बनाने का काम कर रही है। ठीक यही बूस्ट कीथ ली को भी चाहिए।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE ड्राफ्ट में सबसे पहले चुना जा सकता है
अगर कीथ ली स्मैकडाउन में जाते हैं उन्हें वहां इन सुपरस्टार्स की तरह की ज्यादा मौके मिलेंगे और भविष्य में वह बड़े सुपरस्टार के रूप में बन सकते हैं।