5 कारण क्यों मैंडी रोज़ का WWE Raw में आना एक अच्छा फैसला है

मैंडी रोज़ और ओटिस
मैंडी रोज़ और ओटिस

मैंडी रोज़ के रॉ में जाने से ओटिस को भी फायदा पहुंच सकता है

चाहे मैंडी रोज़ WWE रॉ रोस्टर का हिस्सा बन गई हों लेकिन इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि उनके रॉ में आने का सीधा असर WWE मनी इन द बैंक विनर ओटिस पर भी पड़ने वाला है।

एक समय था जब हर हफ्ते WWE स्मैकडाउन के एपिसोड्स में ओटिस और मैंडी रोज़ के सैगमेंट्स लोगों के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। उन सैगमेंट्स के पीछे एंड्रिया लिसनबर्जर का हाथ था, जिन्हें WWE द्वारा रिलीज़ कर दिया गया है। इसी कारण ओटिस और रोज़ भी अब साथ नजर नहीं आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने रियल लाइफ में साथी रेसलर्स की मदद की

फैंस भी इस जोड़ी को दोबारा ऑन-स्क्रीन देखना चाहते हैं और अभी ब्रीफकेस को कैश-इन करने के लिए ओटिस के पास काफी वक्त बचा हुआ है। रोज़ के स्मैकडाउन में ना होने से WWE ओटिस को एक सीरियस कैरेक्टर में ढाल सकती है। जिससे भविष्य में उनके पार्टनर टकर को भी पुश मिलने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी।

Quick Links