4- दिग्गज सुपरस्टार्स पर फोकस होने की वजह से WWE में टेंशन का माहौल है
पिछले साल बड़े WWE सुपरस्टार्स के उपस्थित न होने की वजह से कंपनी को काफी नुकसान हो रहा था। हालांकि, अब जबकि, रोड टू WrestleMania 37 की शुरुआत हो चुकी है, इस वक्त कंपनी को दिग्गज सुपरस्टार्स के उपस्थित रहने की वजह से काफी फायदा हुआ है।
हालांकि, इस वजह से कंपनी में टेंशन का माहौल पैदा हो चुका है और मुस्तफा अली शिकायत कर चुके हैं कि किस तरह ऐज पर कंपनी का ध्यान फोकस होने की वजह से रेट्रीब्यूशन को मौके नहीं मिल पा रहे हैं। WWE चाहे तो इस चीज का फायदा उठाकर ऐज और रेट्रीब्यूशन के बीच में शानदार स्टोरीलाइन तैयार कर सकती है।
3- WWE की दिग्गज सुपरस्टार्स पर निर्भरता की वजह से फैंस को पुराने दिनों की याद आ गई है
वर्तमान समय में WWE टेलीविजन पर लैजेंड्स के इस्तेमाल की वजह से कई रोचक चीजें देखने को मिल रही है। यह कहना गलत नहीं होगा कि लैजेंड्स के ऑन-स्क्रीन दिखाई देने की वजह से फैंस को रूथलेस एग्रैसन की याद आ गई है और इस वजह से कुछ पुराने फैंस जरूर शो के साथ जुड़े होंगे।
WWE का रिक फ्लेयर को लेसी इवांस के मैनेजर के रूप में इस्तेमाल करना, गोल्डबर्ग का Royal Rumble मैच में लड़ना और रैंडी ऑर्टन का लैजेंड किलर गिमिक को वापस लाने की वजह से फैंस को पुराने दिनों की जरूर याद आई होगी। यही नहीं, इस वजह से WrestleMania में कुछ रोचक मैच देखने को मिल सकते हैं।