2- दिग्गज सुपरस्टार्स WWE में युवा टैलेंट्स के साथ काम करते हुए दिखाई दे सकते हैं
WWE ने पिछले कुछ हफ्तों में अपने प्रोडक्ट को सुधारने के लिए काफी कुछ किया है और कंपनी युवा टैलेंट्स को दिग्गज सुपरस्टार्स के साथ स्टोरीलाइन में लाने के लिए मौके बना रही है। उदाहरण के लिए, पिछले हफ्ते Raw में मुस्तफा अली ने काफी शानदार कमेंट्री की थी।
अली ने इस दौरान कंपनी पर तंज कसते हुए कहा था कि कैसे दिग्गज सुपरस्टार्स की वजह से युवा रेसलर्स को मौके मिलना कम हो गए हैं। WWE इस चीज का इस्तेमाल कर दिग्गज सुपरस्टार्स vs युवा रेसलर्स को लेकर काफी शानदार स्टोरीलाइन तैयार की कर सकती है और यह देखना रोचक होगा कि कंपनी ने इस चीज के लिए क्या प्लान बना रखा है।
1- WWE दिग्गज सुपरस्टार्स का इस्तेमाल कर युवा स्टार्स को लाइमलाइट में ला सकती है
WWE में किसी भी युवा टैलेंट्स को टॉप पोजिशन पर पहुंचने के लिए काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है और उन्हें मिल रहे हर मौके का भी सही इस्तेमाल करना पड़ता है। हालांकि, इस चीज की कोई गारंटी नहीं है कि ऐसा करने की वजह से हर युवा टैलेंट कंपनी में टॉप पर पहुंच जाएगा।
इसके बजाए अगर WWE किसी युवा टैलेंट का किसी दिग्गज सुपरस्टार के साथ फ्यूड कराती है तो उस सुपरस्टार के कंपनी में टॉप पर पहुंचने के संभावना काफी बढ़ जाती है। इस वक्त WWE Raw और SmackDown में शोज ऑफ शोज के लिए कई मैचों को बिल्ड करने में बिजी है और संभावना है कि इस साल WrestleMania में अतीत और वर्तमान के सुपरस्टार्स के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है।