5 कारण क्यों रोमन रेंस ने Fastlane 2021 में डेनियल ब्रायन को हराया

WWE
WWE

फास्टलेन (Fastlane 2021) का अंत हो गया है। इस इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) और डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) के बीच मेन इवेंट में मैच हुआ था। मुकाबला जबरदस्त रहा और यहां इंटरफेरेंस भी हुई। जे उसो (Jey Uso) ने रोमन रेंस की मदद करने की कोशिश की। खैर, अंत में ऐज (Edge) की वजह से रोमन रेंस को एक अहम जीत मिली और उन्होंने चैंपियनशिप रिटेन की।

ये भी पढ़ें:- द फीन्ड द्वारा WWE में खतरनाक लुक में वापसी करने के बाद फैंस हुए गदगद, ट्विटर पर दी अनोखी प्रतिक्रियाएं

हर एक फैन के मन में सवाल होगा कि आखिर किन कारणों की वजह से रोमन रेंस ने अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डेनियल ब्रायन के खिलाफ रिटेन किया। WWE ने कुछ कारणों की वजह से इस बड़े निर्णय को लिया होगा। इसलिए हम 5 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं जिसके चलते रोमन को ब्रायन पर जीत मिली।

5- रोमन रेंस की Fastlane में स्ट्रीक जारी रखने के लिए

रोमन रेंस को अबतक Fastlane पीपीवी में हार नहीं मिली है। इस पीपीवी का आयोजन 6 बार हो चुका है। इसमें से रोमन रेंस 5 बार Fastlane का हिस्सा रह चुके हैं। सभी मौकों पर रोमन रेंस को जीत मिली हैं। उन्हें अबतक Fastlane पीपीवी में एक भी बार हार नहीं मिली है। दरअसल, 2015 में रोमन ने डेनियल ब्रायन को एक सिंगल्स मैच में पराजित किया था। इसके बाद रेंस ने ब्रॉक लैसनर और डीन एम्ब्रोज़ को 2016 के Fastlane में हराया था।

ये भी पढ़ें:- WWE Fastlane 2021, अच्छी और बुरी बातें: रोमन रेंस की हालत हुई खराब, दिग्गज ने भयानक लुक के साथ वापसी करके सबको चौंकाया

साथ ही 2017 में रोमन रेंस को ब्रॉन स्ट्रोमैन पर जीत मिली थी। 2018 में वो पीपीवी का हिस्सा नहीं बने थे लेकिन 2019 में द बिग डॉग ने शील्ड के साथ रहकर एक बड़ी जीत दर्ज की थी। रोमन रेंस की स्ट्रीक जारी रखने के लिए उन्हें 2021 में भी इस पीपीवी के दौरान डेनियल ब्रायन पर बड़ी जीत मिली। रोमन रेंस का रिकॉर्ड Fastlane में सबसे बेहतर है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- रोमन रेंस द्वारा हार से डेनियल ब्रायन का कद कम नहीं होगा

रोमन रेंस Fastlane में अगर किसी नए सुपरस्टार के खिलाफ मैच लड़ते और उन्हें बुरी तरह पराजित करते तो शायद उस सुपरस्टार के करियर पर फर्क पड़ता। खैर, डेनियल ब्रायन पहले ही काफी सफलता हासिल कर चुके हैं। इसके साथ ही पिछले कुछ समय में उन्होंने नए सुपरस्टार्स को आगे लाने में मदद की है।

उन्होंने कई सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच हारे हैं। ऐसे में भी ब्रायन का कद कम नहीं हुआ है। इसके चलते रोमन रेंस जैसे दिग्गज के खिलाफ एक हार से शायद ही ब्रायन को नुकसान हो। इस हार से ब्रायन के यूनिवर्सल चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में अभी भी मौजूद रहने के चांस भी काफी बढ़ गए हैं।

3- रोमन रेंस का टाइटल रन तोड़ने के लिए डेनियल ब्रायन एक अच्छा विकल्प नहीं थे

रोमन रेंस ने अबतक अपने रास्ते में आए सभी सुपरस्टार्स को पराजित किया है। साथ ही यूनिवर्सल चैंपियनशिप को नहीं गंवाया है। ऐसे में डेनियल ब्रायन जैसे अनुभवी सुपरस्टार के रूप में रोमन रेंस के सामने बड़ा चैलेंज था। खैर, रोमन रेंस ने किसी न किसी तरह से अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन कर लिया।

देखा जाए तो डेनियल ब्रायन नए यूनिवर्सल चैंपियन बनने और रोमन रेंस को इस समय हराने के लिए बेहतर विकल्प नहीं थे। वो पिछले कुछ महीनों में कई नए सुपरस्टार्स से हार चुके थे और ऐसे में उन्हें रोमन पर जीत मिलती तो शायद द ट्राइबल चीफ को नुकसान पहुँचता। ऐसे में WWE ने सही निर्णय लिया है।

2- रोमन रेंस से अभी यूनिवर्सल चैंपियनशिप छीनने का सही समय नहीं था

रोमन रेंस से Fastlane में यूनिवर्सल चैंपियनशिप लेने का कोई अर्थ नहीं बनता। उन्होंने अबतक सबको प्रभावित किया है। साथ ही डेनियल ब्रायन शायद नए चैंपियन के रूप में बड़े इवेंट के पहले इतना अच्छा काम नहीं कर पाते। द ट्राइबल चीफ के पास महीनों से यूनिवर्सल चैंपियनशिप मौजूद है।

ऐसे में अगर उनसे अब टाइटल लिया जाता तो फैंस निराश होते। हर कोई उन्हें WrestleMania में बड़े मुकाबले में देखना चाहता है। रोमन ने बतौर चैंपियन अच्छा काम किया है और उनके पपास 200 दिनों से ज्यादा समय तक चैंपियनशिप रही है। अभी उन्हें और ज्यादा समय तक टाइटल को अपने पास रखना चाहिए।

1- रोमन रेंस को WrestleMania में बतौर चैंपियन लेकर जाने के लिए

रोमन रेंस ने अपने WWE करियर में सारे WrestleMania मैच लड़े हैं। इस दौरान उन्होंने काफी मौकों यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच भी लड़े हैं। इसके बावजूद वो कभी भी चैंपियन के रूप में इस इवेंट में नहीं गए हैं। रोमन रेंस को इस बार बतौर चैंपियन WrestleMania में लेकर जाने के लिए WWE ने टाइटल रिटेन कराया।

रोमन रेंस ने पिछले कई महीनों से यूनिवर्सल चैंपियनशिप का कद बढ़ाया है। ऐसे में अगर उनसे अभी टाइटल ले लेते तो शायद फैंस निराश होते। इसके चलते ही WWE ने उन्हें WrestleMania 37 पीपीवी तक बतौर यूनिवर्सल चैंपियन लेकर जाने का निर्णय लिया। ये काफी अच्छा निर्णय रहने वाला है।

ये भी पढ़ें:- WWE Fastlane रिजल्ट्स : 21 मार्च, 2021

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
App download animated image Get the free App now