WWE के फास्टलेन (Fastlane 2021) पीपीवी का अंत हो गया है। Fastlane पीपीवी में कुछ शानदार मैच देखने को मिले। देखा जाए तो WWE ने अपने फैंस को ज्यादा निराश नहीं किया है। मुख्य कार्ड में कुल मिलाकर 7 मैचों का आयोजन किया गया था जबकि यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच प्री-शो में देखने को मिला था। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)ये भी पढ़ें:- WWE Fastlane में रोमन रेंस की 'चीटिंग' से जीत के बाद आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़, फैंस ने ट्विटर पर मचाया बवालFastlane में कुछ ऐसी चीज़ें रही जो फैंस को सालों तक याद रहेगी। इसके साथ ही कुछ मौकों फैंस को निराशा का भी सामना करना पड़ा। हर एक एपिसोड और पीपीवी में कुछ अच्छी और कुछ खराब चीज़ें होती हैं। इसलिए हम Fastlane 2021 पीपीवी की कुछ अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं।1- अच्छी बात: Fastlane में द फीन्ड की धमाकेदार लुक के साथ वापसी होना#TheFiend @WWEBrayWyatt has helped @AlexaBliss_WWE defeat @RandyOrton. #WWEFastlane pic.twitter.com/u9GTamTFZu— WWE (@WWE) March 22, 2021रैंडी ऑर्टन के लिए Fastlane भूलने लायक रहेगा। दरअसल, एलेक्सा ब्लिस के साथ उनका मैच हुआ था। खैर, ब्लिस लगातार ऑर्टन के पकड़ में नहीं आ रही थीं। लग रहा था कि Fastlane में अब कुछ बड़ा देखने को मिलेगा। कुछ ऐसा ही हुआ। मैच में एक पल आया जब ऑर्टन ने ब्लिस को गुस्से से घूरना शुरू कर दिया। इसके बाद अचानक से रिंग फटी और इसके ऑर्टन को भी शॉक कर दिया।ये भी पढ़ें:- 91 दिन बाद द फीन्ड ने 'अधजले' शरीर के साथ WWE में वापसी कर रिंग में मचाया बवाल, दुश्मन की हालत हुई खराबइसके बाद रिंग के नीचे से द फीन्ड ने एंट्री की और वो जले हुए अंदाज में आए। साथ ही रैंडी ऑर्टन पर अपना मूव लगाया। बाद में एलेक्सा ब्लिस ने ऑर्टन को पिन करते हुए बड़ी जीत दर्ज की। द फीन्ड का ये लुक काफी शानदार रहा है। वो इसमें और भी ज्यादा डरावने दिखाई दे रहे हैं। देखा जाए तो Fastlane पीपीवी को यादगार बनाने में फीन्ड का योगदान जरूर रहने वाला है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।