रोमन रेंस (Roman Reigns) ने WWE फास्टलेन (Fastlane) के मेन इवेंट में डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) को हराते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड कर लिया। हालांकि एक बार फिर रोमन रेंस ने अपने दम पर इस मैच को नहीं जीता और डेनियल ब्रायन के साथ बहुत बड़ी चीटिंग हुई। यह भी पढ़ें: WWE Fastlane रिजल्ट्स LIVE: 21 मार्च, 2021सबसे डेनियल ब्रायन ने रोमन रेंस को यैस लॉक में जकड़ लिया था, जिसके बाद रोमन रेंस ने साफ तौर पर टैप आउट कर दिया था, लेकिन इसके तुरंत बाद स्पेशल इनरिंग एंफोर्सर ऐज ने डेनियल ब्रायन और रोमन रेंस पर चेयर से अटैक किया। इसका फायदा अंत में रोमन रेंस को ही हुआ और उन्होंने डेनियल ब्रायन को पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया। हालांकि WWE Fastlane के मेन इवेंट के हुए विवादित अंत के बाद फैंस की अलग-अलग प्रकार की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं। इसके अलावा फैंस अब WrestleMania को लेकर भी बहुत बड़ी मांग कर रहे हैं। आइए नजर डालते हैं WWE Fastlane में रोमन रेंस vs डेनियल ब्रायन मैच को लेकर किस तरह की प्रतिक्रियाएं आई हैं:(डेनियल ब्रायन को इस मैच और चैंपियनशिप को जीतना चाहिए थे। रोमन रेंस ने टैप आउट कर दिया था। DB should’ve won that match and championship #Fastlane2021 #RomanReigns tapped out— Mr.Carnes (@Striving2BeGr8) March 22, 2021(ऐसा लग रहा है कि ट्रिपल थ्रेट मैच को लेकर जो अफवाह है वो सच हैं, लेकिन क्या ऐज का यह हील टर्न माना जाएगा? WrestleMania सीजन में काफी ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलने वाले हैं। टेक्निकली रोमन रेंस की हार हुई है, लेकिन ऐज का गुस्सा फूटने के कारण रोमन रेंस को जीत मिल गई।)Ok, it looks like the #rumors of a #TripleThreat are true but would that be considered a #Heel turn by #Edge? Twists & turns this #WrestleMania season! (^_~) #RomanReigns technically loses but #Edge loses his sh*t allowing 4 Reigns 2 take the #win. I'd be a little worried if I...— ❁Nicole Alexis❁ (@WWE4Life8_8) March 22, 2021(रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन अभी भी विश्व के दो सबसे शानदार रेसलर्स हैं। दोनों ने क्या मैच लड़ा है)Just a reminder that Roman Reigns and Daniel Bryan are still two of the best wrestlers in the worldWhat a fucking match#WWEFastlane #UniversalTitle #RomanReigns pic.twitter.com/on1QswA7rV— ツ MurشD ツ (@imabubakar97) March 22, 2021(हैरान करने वाली बात डेनियल ब्रायन ने ऐज के अटैक से पहले रोमन रेंस को हरा दिया था। अब WrestleMania में ट्रिपल थ्रेट मैच होना चाहिए)Shocking #DanielBryan Had #RomanReigns Beat Before #Edge Attacked Him It Should Now Be A Triple Threat At #WrestleMania #WWEFastlane— 𝕻𝖊𝖉𝖗𝖔 𝕸 🇬🇧 (@PedroMSVO) March 22, 2021(डेनियल ब्रायन ने रोमन रेंस से टैपआउठ कराया)#DanielBryan made #RomanReigns tap #WWEFastlane— extreme vampyr 😈 podcast from hell (@extremevampyre) March 22, 2021(मुझे लगा ही था कि WWE Fastlane का अंत इसी प्रकार से होगा। कितना बेकार था, लेकिन अब WrestleMania है, जहां डेनियल ब्रायन इन दोनों से अपना बदला ले सकते हैं)How the fuck did I know #WWEFastlane would have screwy finish? Such bullshit, that is. But at least we have #Wrestlemania, where #DanielBryan will get his revenge on both these dudes.— DJ Not Today (@MrScotFree) March 22, 2021(क्या ओवरबुक्ड मेन इवेंट था यह और क्यों ऐज ने एक दम से यह रूप दिखाया? उनकी डेनियल ब्रायन के खिलाफ कोई हिस्ट्री नहीं है। यह SummerSlam 97 के ब्रेट/शॉन नहीं है, क्या ऐज हील हैं अब? ऐज ने रंबल मैच जीता था, यह एकदम बकवास है)What a overbooked, convoluted Main Event that was. Why did Edge "snap" all of a sudden? He has NO history with Daniel Bryan. This isn't Bret/Shawn Summerslam 97. So, is Edge a heel now, or what? It's bad enough Edge won the rumble, but this is ridiculous. #WWEFastlane— 🎭Convict The GOP🎭 (@James_K_Dubbs21) March 22, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।