5 कारण क्यों WWE SummerSlam में रोमन रेंस को जीत मिलनी चाहिए

रोमन रेंस vs जॉन सीना
रोमन रेंस vs जॉन सीना

WWE समरस्लैम (SummerSlam) 2021 में कई ऐतिहासिक लम्हे देखने को मिल सकते हैं। क्योंकि इस इवेंट में अपने-अपने दौर में WWE के मुख्य सुपरस्टार्स जॉन सीना (John Cena) और रोमन रेंस (Roman Reigns) यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में आमने-सामने होंगे। वहीं बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) पहली बार किसी हॉल ऑफ फेमर के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड करने की कोशिश करेंगे।

खैर यहां हम रेंस और सीना के बीच होने वाले WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के बारे में बात करेंगे। आपको याद दिला दें कि नो मर्सी (No Mercy) 2017 में भी दोनों आमने-सामने आ चुके हैं, लेकिन इस बार की परिस्थिति अलग है। क्योंकि रेंस उस समय बेबीफेस थे, लेकिन अब कंपनी के सबसे बड़े हील सुपरस्टार बन चुके हैं।

रेंस, पेबैक (Payback) 2020 में चैंपियन बने थे और अभी तक कई दिग्गज रेसलर्स को हराकर अपने टाइटल को डिफेंड कर चुके हैं। फिलहाल उन्हें जबरदस्त मोमेंटम हासिल है और उनकी इसी शानदार लय को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं एक नजर उन 5 कारणों पर जो बताते हैं कि SummerSlam में रोमन रेंस की जीत जरूर होनी चाहिए।

जॉन सीना के 380 दिन तक WWE चैंपियन बने रहने के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए

WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

WWE के मॉडर्न एरा में सबसे लंबे समय तक चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड ब्रॉक लैसनर के नाम है, जो 504 दिनों तक WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने रहे थे। मगर आपको याद दिला दें कि एक समय पर ये रिकॉर्ड जॉन सीना के नाम था, जो 2006-2007 के समय में 380 दिनों तक WWE चैंपियन बने रहे थे।

उनके इस रिकॉर्ड को आगे चलकर सीएम पंक ने तोड़ा, जो 2011-2012 के समय में 434 दिनों तक चैंपियन रहे थे। दूसरी ओर रोमन रेंस अब जल्द ही चैंपियन रहते 350 दिनों के आंकड़े को पार करने वाले हैं। यानी SummerSlam में रोमन की जीत से ये भी सुनिश्चित हो जाएगा कि वो जॉन के रिकॉर्ड से आगे निकलने वाले हैं, जिससे उनके ट्राइबल चीफ कैरेक्टर को भी मजबूती मिलेगी।

जॉन सीना SummerSlam के बाद ब्रेक पर चले जाएंगे

जॉन सीना
जॉन सीना

ये बात किसी से छुपी नहीं है कि जॉन सीना पिछले कई सालों से WWE में एक पार्ट-टाइम रेसलर के तौर पर नजर आते रहे हैं। हालांकि WWE ने कुछ हफ्ते पहले घोषणा की थी कि जॉन 10 सितंबर को मैडिसन स्क्वायर गार्डन में होने वाले SmackDown स्पेशल एपिसोड में भी नजर आएंगे।

लेकिन ये भी सत्य है कि उस SmackDown एपिसोड के बाद जॉन अपने मूवी प्रोजेक्ट्स पर काम करने के लिए फिर से WWE से ब्रेक ले लेंगे। इसलिए अगर वो चैंपियन बने तो यूनिवर्सल टाइटल की गरिमा को बहुत ठेस पहुंचेगी, क्योंकि वो हर हफ्ते शोज़ में मौजूद नहीं रह पाएंगे।

SummerSlam में हार से रोमन रेंस के कैरेक्टर को बहुत ठेस पहुंचेगी

ट्राइबल चीफ
ट्राइबल चीफ

रोमन रेंस WrestleMania 36 से पहले कंपनी के बड़े बेबीफेस सुपरस्टार बने हुए थे। उन्होंने COVID-19 महामारी के कारण ब्रेक लिया, जिससे उनके WrestleMania 36 के मैच में बदलाव करना पड़ा। ब्रेक के बाद उन्होंने SummerSlam 2020 में वापसी की और उसके एक हफ्ते बाद ही नए यूनिवर्सल चैंपियन बने।

तभी से वो हील किरदार में ढले हुए हैं और उनका कैरेक्टर फिलहाल प्रो रेसलिंग यूनिवर्स के सबसे बहुचर्चित विषयों में से एक है। एक हार ना केवल उनके ऐतिहासिक चैंपियनशिप सफर को खत्म कर देगी, बल्कि इससे उनके ट्राइबल चीफ कैरेक्टर को बहुत अधिक नुकसान झेलना पड़ेगा।

रोमन रेंस का बतौर चैंपियन अभी कई सुपरस्टार्स से सामना होना है

सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस
सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस

रोमन रेंस चाहे पिछले एक साल से WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हों, उन्होंने इस दौरान कई दिग्गज सुपरस्टार्स का सामना भी किया है, लेकिन अभी भी ऐसे कई बड़े नाम हैं जिनसे बतौर चैंपियन रेंस को जरूर मैच लड़ना चाहिए। उदाहरण के तौर पर फिन बैलर ने हाल ही में रेंस को चैलेंज किया, जिनकी चुनौती को रेंस ने स्वीकार भी किया था लेकिन SummerSlam में उनका मैच नहीं हो पाएगा।

वहीं कुछ महीने पहले उनकी सैथ रॉलिंस से दुश्मनी शुरू होने के संकेत मिले थे, जिसने अभी तक मैच का रूप नहीं लिया है। तीसरा बड़ा नाम बिग ई का है, जिन्हें WWE बड़ा बेबीफेस सुपरस्टार बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। रेंस पर उन्हें चाहे जीत ना मिले, लेकिन उनके खिलाफ एक जबरदस्त फ्यूड जरूर द न्यू डे के पूर्व मेंबर को बड़े बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में स्थापित कर सकती है।

रोमन रेंस बतौर चैंपियन रेटिंग्स को स्थिर रख रहे हैं

रोमन रेंस
रोमन रेंस

WWE को Thunderdome एरा में बहुत नुकसान हुआ था, वहीं रेटिंग्स में निरंतर गिरावट हो रही थी। अगर उस समय रोमन रेंस समेत कुछ अन्य नामी रेसलर्स भी रोस्टर में शामिल ना होते तो कंपनी की हालत और भी बदतर हो सकती थी। वहीं अब लाइव क्राउड के रिटर्न के बाद रेटिंग्स में उछाल देखा गया है।

पिछले कुछ हफ्तों में रोमन रेंस vs जॉन सीना फ्यूड के कारण भी WWE को बहुत फायदा हुआ है और दोनों के प्रोमोज़ बहुत दिलचस्प रहे हैं। इसके बाद जॉन तो ब्रेक पर चले जाएंगे, लेकिन रेटिंग्स को स्थिर रखने में रोमन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहेंगे, जिसके लिए उनका चैंपियन बने रहना फिलहाल कंपनी के लिए फायदेमंद होगा।

Quick Links