इसी स्टोरीलाइन में लैजेंड सुपरस्टार की धमाकेदार वापसी हो सकती है
पारिवारिक लड़ाई ने इस स्टोरीलाइन को फैंस के लिए दिलचस्प बनाया हुआ है, इसलिए ये किसी नॉर्मल स्टोरीलाइन से थोड़ी अलग है। इससे सीधे तौर पर WWE द रॉक की वापसी भी करवा सकती है, जिससे अपने ही परिवार के सदस्यों पर अटैक करने के लिए रॉक उन्हें सबक सिखा सकें।
यानी उसो vs रोमन रेंस की स्टोरीलाइन को रॉक vs रोमन स्टोरीलाइन की शुरुआत का एक मोहरा बनाया जा रहा है।
Edited by Aakanksha