रोमन रेंस का क्रूर रवैया सामने आ रहा है
ये बात किसी से छुपी नहीं है कि इस पूरी स्टोरीलाइन का अर्थ रोमन रेंस के हील कैरेक्टर को पुश देना है। जे उसो द्वारा रोमन को ट्राइबल चीफ ना मानने पर मौजूदा चैंपियन का क्रूर रवैया सामने आया था।
किसी सुपरस्टार को बड़ा हील रेसलर बनाने के लिए भला इससे बेहतर तरीका क्या हो सकता है कि वो अपने ही भाई पर अटैक करे। हैल इन ए सैल मैच में 'आइ क्विट' मैच की शर्त जरूर रोमन के और भी क्रूर रवैये को सामने ला सकती है।
Edited by Aakanksha