रोमन रेंस (Roman Reigns) और ऐज (Edge) के बीच WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank) पीपीवी में मैच देखने को मिलेगा। खैर, सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) इस मुकाबले को लेकर काफी निराश दिखाई दिए हैं। उन्होंने ऐज को उनसे पहले रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल मैच मिलने को लेकर गुस्सा दिखाया है।Seth Rollins just said that he wants Roman Reigns for the Universal Championship.Give it to us. #SmackDown pic.twitter.com/iUa8DBIIxi— CONNER (@VancityConner) June 26, 2021ये भी पढ़ें:- जॉन सीना के साथ हुआ था काफी बुरा हादसा, WWE दिग्गज के खिलाफ मैच के दौरान टूट गई थी नाकहर कोई SmackDown में उनकी स्टोरीलाइन के बारे बात कर रहा है। सभी का मानना है कि रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस को आमने-सामने आना चाहिए। उनके बीच मैच भी टीज़ हो चुका है। SummerSlam के बाद उनके बीच दुश्मनी जरूर शुरू हो सकती है। कुछ ऐसे कारण है जिनकी वजह से लगता है कि रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच चैंपियनशिप के लिए स्टोरीलाइन देखने को मिलनी चाहिए।5- WWE में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच काफी लंबा इतिहास रहा है5 YEARS AGOThe Heist of The Century.Seth Rollins crashed the main event between Brock Lesnar and Roman Reigns to cash in his Money in the Bank briefcase and Stomp Roman Reigns to win the WWE Title and close out WrestleMania 31.March 29, 2015March 29, 2020 pic.twitter.com/MsS34qaCNy— P̷u̷n̷k̷.̷™̷ (@TheEnduringIcon) March 29, 2020लगभग एक दशक पहले रोमन रेंस ने सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ के साथ Survivor Series 2012 में डेब्यू किया था। उन्होंने द शील्ड फैक्शन में साथ काम किया और काफी जल्दी वो फेमस हो गए। बाद में तीनों ही सुपरस्टार्स पूरी तरह से अलग हो गए। कुछ मौकों पर उन्होंने 2017 और 2019 में साथ आने का निर्णय भी लिया।ये भी पढ़ें:- भारतीय मूल के दिग्गज सुपरस्टार जिंदर महल कब और किसके खिलाफ हारे थे WWE चैंपियनशिप?दोनों एक-दूसरे को भाई मानते हैं। खैर, उनके बीच दुश्मनी भी देखने को मिली है। सैथ रॉलिंस की वजह से ही रोमन रेंस के हाथ से WrestleMania 31 में WWE टाइटल्स जीतने का मौका चला गया था। इसके अलावा उनके बीच बाद में भी स्टोरीलाइन चली। रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस एक-दूसरे के बारे में काफी अच्छे से जानते हैं। ऐसे में अगर वो आमने-सामने आएंगे तो जरूर ही स्टोरीलाइन खास बनेगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।