रोमन रेंस (Roman Reigns) और सिजेरो (Cesaro) के बीच WWE रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) में मैच देखने को मिलने वाला है। दोनों ही सुपरस्टार्स के मैच के लिए जबरदस्त बिल्डअप देखने को मिला है। खैर, इस मैच में रोमन रेंस की जीत के चांस काफी ज्यादा है। वो इस जीत के साथ अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड कर सकते हैं।इसके बाद रोमन रेंस को एक नई स्टोरीलाइन की जरूरत होगी। हाल ही में जिमी उसो ने लगभग एक साल बाद वापसी की। इस दौरान वो रोमन रेंस और जे उसो के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा बन गए। SmackDown में एक हफ्ते पहले उनकी वापसी हुई थी और इस हफ्ते उन्होंने एक सिंगल्स मैच भी लड़ा। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)ये भी पढ़ें:- 5 कारण क्यों रोमन रेंस और सिजेरो के बीच WWE WrestleMania Backlash के लिए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच बुक किया गयारोमन रेंस और जिमी उसो के बीच यूनिवर्सल टाइटल के लिए मैच टीज़ हुआ है। दरअसल, रोमन रेंस के WWE WrestleMania Backlash के बाद भी चैंपियन बने रहने के चांस है। ऐसे में जिमी उसो बाद में उनके लिए बेहतर विकल्प रहेंगे। खैर, इस आर्टिकल में हम 5 कारणों के बारे में बात करेंगे जिनके चलते रोमन रेंस और जिमी उसो के बीच WWE WrestleMania Backlash के बाद यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होना चाहिए।5- WWE सुपरस्टार जे उसो की तरह जिमी उसो को भी मेन इवेंटर बनाने के लिएHoping Jimmy Uso returns tonight so we can get the Bloodline back together and that will make Roman’s heel run even better which is scary because it’s already excellent Roman Reigns Jey Uso and Jimmy Uso along with Paul Heyman is 🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥 pic.twitter.com/i33U509zUD— Gavin Alston (@GavinAlston17) April 30, 2021जे उसो ने पिछले कुछ महीनों में काफी ज्यादा नाम कमाया है। रोमन रेंस के साथ पिछले साल स्टोरीलाइन में आने से पहले जे उसो कुछ भी नहीं कर रहे थे। इसके बावजूद रेंस के साथ दुश्मनी में रहने के बाद जे उसो अचानक से SmackDown का मुख्य हिस्सा बन गए। पिछले कई महीनों में देखा जाए तो जे उसो ने सबसे ज्यादा मेन इवेंट किये हैं।ये भी पढ़ें:- 5 तरीके जिनसे WWE WrestleMania Backlash में रोमन रेंस vs सिजेरो के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का अंत हो सकता हैWWE सुपरस्टार्स जिमी उसो को भी रोमन रेंस के साथ मैच लड़ने से वैसा ही फायदा मिल सकता है। रोमन रेंस के खिलाफ मुकाबले से जिमी का कद बढ़ जाएगा। इस समय जिमी और जे उसो के कद में काफी बड़ा अंतर है। जिमी अगर अपने कजिन से मैच लड़ते हैं तो वो भी अपने भाई की तरह ही मेन इवेंटर बन जाएंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।