5 बड़े कारण क्यों जिमी उसो की WWE SmackDown में चौंकाने वाली वापसी हुई

WWE SmackDown में जिमी उसो की वापसी
WWE SmackDown में जिमी उसो की वापसी

WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी ज्यादा खास साबित हुआ। दरअसल, शो की शुरुआत में ही जिमी उसो (Jimmy Uso) की वापसी देखने को मिली। लगभग एक साल से उन्होंने WWE में कोई भी मैच नहीं लड़ा था और वो काफी कम बार चोटिल होने के बाद दिखाई दिए थे। काफी समय से उनकी वापसी का इंतजार किया जा रहा था।

ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown में रोमन रेंस के भाई की वापसी और उनके बीच हुई अनबन को लेकर प्रतिक्रियाओं की आई बाढ़

SmackDown के एपिसोड में आखिर उनकी वापसी हुई। हर एक फैन के मन में सवाल होगा कि आखिर किन कारणों से जिमी उसो की वापसी देखने को मिली है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 बड़े कारणों के बारे में बात करने वाले हैं जिनकी वजह से जे उसो ने SmackDown में अपनी वापसी की।

5- जिमी उसो की WWE में वापसी के काफी समय से कयास लगाए जा रहे थे

जिमी उसो ने अपना अंतिम मैच WrestleMania 36 में लड़ा था। इस दौरान वो एक थ्री-वे लैडर मैच का हिस्सा थे। इस मुकाबले में उनकी हार हुई थी और इस दौरान जिमी को बुरी तरह चोट भी लगी थी। इस दौरान बताया जा रहा था कि वो 9-10 महीने में देखने को मिल जाएगी। कुछ महीने पहले ही खबर सामने आ गई थी कि जिमी उसो अब पूरी तरह से फिट है।

ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस और उनके भाइयों की हुई बहुत बुरी हालत, चैंपियन की चौंकाने वाली हार

इसके बावजूद भी WWE उन्हें टेलीविजन पर उपयोग नहीं कर रहा था। काफी समय से जिमी की वापसी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। आखिर अब SmackDown में उनकी वापसी हुई। WWE ने सही समय को देखते हेउ पूर्व टैग टीम चैंपियन की वापसी कराई। इसी कारण से उन्हें SmackDown के इस एपिसोड में ही वापसी करने के लिए बुलाया गया।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- टैग टीम डिवीजन को मजबूत करने के लिए

WWE का टैग टीम डिवीजन काफी ज्यादा कमजोर है। SmackDown ने पिछले कुछ हफ्ते में काफी ज्यादा सुधार किया है। SmackDown का टैग टीम डिवीजन जरूर ही बेहतर बन रहा है। कई सारी टैग टीम मौजूद है। इसके साथ ही हर एक टैग टीम को सही तरह से मौके भी दिए जा रहे हैं।

देखा जाए तो जिमी उसो और जे उसो एक दिग्गज टैग टीम जोड़ी है। उन्होंने WWE में ढेरों चैंपियनशिप जीती हैं और काफी नाम कमाया है। ऐसे में जिमी उसो की वापसी से अब WWE के SmackDown ब्रांड का टैग टीम डिवीजन और भी ज्यादा मजबूत हो जाएगा। साथ ही फैंस की रूचि फिर टैग टीम रेसलिंग में आ जाएगी।

3- जिमी उसो vs जे उसो बुक करने के लिए ये सही समय है

जिमी उसो और जे उसो WWE की सबसे प्रसिद्ध टैग टीम जोड़ी में से एक है। दोनों जुड़वाँ भाई है और उनके बीच मैच होना जरूर शॉकिंग रहेगा। WWE में पहले ही निकी बैला और ब्री बैला के बीच मैच देखने को मिल चुका है। दोनों बहनों की वो दुश्मनी काफी अच्छी थी और हर एक फैन उसके लिए उत्साहित था।

जिमी उसो और जे उसो दोनों ही रिंग में जबरदस्त काम करते हैं। ऐसे में SmackDown में वापसी और दोनों भाई के अलग-अलग पक्ष होने से साफ पता चल रहा है कि WWE उनके बीच मैच प्लान कर रहा है। ऐसे में इस समय SmackDown में दोनों की वापसी होना जबरदस्त चीज़ रही है और इस कारण से उनकी वापसी हुई।

2- रोमन रेंस और जिमी उसो के बीच भविष्य में मैच बुक करने लिए

रोमन रेंस और जे उसो के बीच मैच को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था। कुछ ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिल सकता है। रोमन रेंस अपने भाई जिमी उसो को साथ जोड़ना चाहते हैं लेकिन वो साथ नहीं आना चाहते हैं। ऐसे में दोनों के बीच एक मैच देखने को मिल सकता है और इसके चलते उनकी वापसी हुई।

साथ ही रोमन रेंस के साथ उनकी दुश्मनी भी टीज़ हुई है। भविष्य में Money in the Bank या Extreme Rules जैसे पीपीवी में रोमन रेंस और जिमी उसो के बीच मैच देखने को मिल सकता है। जे उसो की तरह ही जिमी उसो को भी रोमन रेंस के साथ आने से फायदा होगा। इसके चलते अभी उनकी वापसी कराने का निर्णय सही था।

1- रोमन रेंस vs द रॉक (फैमिली vs फैमिली स्टोरीलाइन की नींव रखने के लिए)

रोमन रेंस और द रॉक के बीच हर कोई मैच देखना चाहता है। WrestleMania 37 में उनके बीच मैच देखने को नहीं मिला। WWE ने शुरुआत में रोमन रेंस और जे उसो की स्टोरीलाइन को यही देखकर प्लान किया था। इसके बावजूद रॉक की वापसी नहीं हो आई और उनका मैच नहीं देखने को मिला।

अब एक बार फिर परिवार के सदस्यों के बीच स्टोरीलाइन चलने से रोमन रेंस और द रॉक के बीच मैच के चांस बढ़ जाएंगे। देखा जाए तो इस मैच के दौरान रॉक की वापसी हो सकती हैं जहां वो WrestleMania 38 से पहले आकर द उसोज़ को रोमन रेंस से बचा सकते हैं। WWE ने इसके चलते जिमी उसो की वापसी कराई।

ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अपने फिनिशर को तुरंत बदल लेना चाहिए