WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी ज्यादा खास साबित हुआ। दरअसल, शो की शुरुआत में ही जिमी उसो (Jimmy Uso) की वापसी देखने को मिली। लगभग एक साल से उन्होंने WWE में कोई भी मैच नहीं लड़ा था और वो काफी कम बार चोटिल होने के बाद दिखाई दिए थे। काफी समय से उनकी वापसी का इंतजार किया जा रहा था।Jimmy Uso Is Back!!#SmackDown .......Via From WWE'S Instagram. pic.twitter.com/g9hXcMVWQV— Banks_Shield4ever (@Shieldsashafan1) May 8, 2021ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown में रोमन रेंस के भाई की वापसी और उनके बीच हुई अनबन को लेकर प्रतिक्रियाओं की आई बाढ़SmackDown के एपिसोड में आखिर उनकी वापसी हुई। हर एक फैन के मन में सवाल होगा कि आखिर किन कारणों से जिमी उसो की वापसी देखने को मिली है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 बड़े कारणों के बारे में बात करने वाले हैं जिनकी वजह से जे उसो ने SmackDown में अपनी वापसी की।5- जिमी उसो की WWE में वापसी के काफी समय से कयास लगाए जा रहे थेJIMMY USO IS BACK LFGGGG#SmackDown pic.twitter.com/Xp0qb88jaz— IBeast (@x_Beast17_x) May 8, 2021जिमी उसो ने अपना अंतिम मैच WrestleMania 36 में लड़ा था। इस दौरान वो एक थ्री-वे लैडर मैच का हिस्सा थे। इस मुकाबले में उनकी हार हुई थी और इस दौरान जिमी को बुरी तरह चोट भी लगी थी। इस दौरान बताया जा रहा था कि वो 9-10 महीने में देखने को मिल जाएगी। कुछ महीने पहले ही खबर सामने आ गई थी कि जिमी उसो अब पूरी तरह से फिट है।ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस और उनके भाइयों की हुई बहुत बुरी हालत, चैंपियन की चौंकाने वाली हारइसके बावजूद भी WWE उन्हें टेलीविजन पर उपयोग नहीं कर रहा था। काफी समय से जिमी की वापसी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। आखिर अब SmackDown में उनकी वापसी हुई। WWE ने सही समय को देखते हेउ पूर्व टैग टीम चैंपियन की वापसी कराई। इसी कारण से उन्हें SmackDown के इस एपिसोड में ही वापसी करने के लिए बुलाया गया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।