Roman Reigns: WWE Crown Jewel 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट में शुरू से लेकर अंत तक बहुत धमाकेदार एक्शन देखने को मिला। इस दौरान रोमन रेंस (Roman Reigns) और लोगन पॉल (Logan Paul) के बीच अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप मैच पर सबकी नजरें टिकी हुई थीं।उम्मीद के अनुसार द ब्लडलाइन मेंबर्स ने ट्राइबल चीफ को जीत दर्ज करने में मदद की, वहीं लोगन के भाई जेक पॉल ने एंट्री लेकर सबको चौंका दिया था। खैर इस आर्टिकल में हम Crown Jewel में रोमन रेंस की जीत के 5 बड़े कारणों से आपको अवगत कराने वाले हैं।#)WWE ने लोगन पॉल का इस्तेमाल केवल ज्यादा व्यूअरशिप बटोरने के लिए कियाLes Goh@Dave73854541Really enjoying watching #LoganPaul vs. #RomanReigns. Really impressed with Logan. Great main event so far.Really enjoying watching #LoganPaul vs. #RomanReigns. Really impressed with Logan. Great main event so far.लोगन पॉल को यूट्यूब के कारण दुनिया भर में फेम मिला, जहां उनके चैनल को 23 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। वो सऊदी अरब में भी खासे लोकप्रिय हैं, इसी वजह से उन्हें एक सेलिब्रिटी के तौर पर Crown Jewel 2022 के मैच कार्ड से जोड़ा गया था। अक्सर सऊदी अरब में होने वाले इवेंट्स में बड़े सेलिब्रिटी परफॉर्म करते हुए नजर आते हैं, जिनका मुख्य उद्देश्य अच्छी व्यूअरशिप बटोरने का होता है।उसी तरह लोगन पॉल का भी केवल ज्यादा व्यूअरशिप बटोरने के लिए उपयोग किया गया है। अच्छी बात ये है कि मेन इवेंट में उनका रोमन रेंस के साथ मैच बहुत धमाकेदार रहा, जिससे वो ज्यादा फैंस का दिल जीतने में सफल रहे हैं और संभव ही उनके शानदार परफॉर्मेंस का व्यूअरशिप पर भी अच्छा असर पड़ा होगा।#)जब तक ब्लडलाइन नहीं टूटेगी, तब तक रोमन रेंस की हार नहीं होगीMy Wrestling videos And pics@MarksWrestling1The Bloodline DRIPPIN With The Gold @LoganPaul Playing Mind Games By Calling @WWEUsos Aka Jey Uso As A Tribal Chief Reminding Us Of @WWEUsos Aka Jey-@WWERomanReigns Feud #SmackDown6The Bloodline DRIPPIN With The Gold ☝️☝️☝️@LoganPaul Playing Mind Games By Calling @WWEUsos Aka Jey Uso As A Tribal Chief Reminding Us Of @WWEUsos Aka Jey-@WWERomanReigns Feud👀👀👀 #SmackDown https://t.co/0ssaLThRGQलोगन पॉल ने रोमन रेंस के खिलाफ स्टोरीलाइन के दौरान माइंड गेम्स खेल कर द ब्लडलाइन के अंदर फूट डालने की कोशिश की थी। वो काफी हद तक सफल भी रहे क्योंकि जे उसो के मन में सैमी ज़ेन और यहां तक कि ट्राइबल चीफ के प्रति भी द्वेष बढ़ने लगा था, लेकिन एक हालिया SmackDown एपिसोड में रोमन रेंस ने इस मुद्दे को अपने हाथों में लेकर सुलझाने की कोशिश की।लोगन, द ब्लडलाइन को तोड़ नहीं पाए, इसलिए ये कोई चौंकाने वाली बात नहीं कि Crown Jewel में उन्हें द उसोज़ और सोलो सिकोआ के इंटरफेरेंस के कारण ही हार झेलनी पड़ी। वो अगर द ब्लडलाइन को तोड़ने में सफल रहते तो आज नए अनडिस्प्यूटेड चैंपियन होते। इससे एक बात साबित होती है कि द ब्लडलाइन के साथ रहते रेंस अपना टाइटल नहीं हारने वाले।#)लोगन पॉल इस ऐतिहासिक टाइटल रन को समाप्त करने के लिए अच्छा विकल्प नहीं हैंJared Huckaby@discolandoI know only two things about @LoganPaul 1) He's some kind of social media/YouTube/podcast influencer person or stuff I've never seen.2) Three matches in he's one hell of a @WWE professional wrestler and I hope I get to watch him continue to grow for years to come. 15I know only two things about @LoganPaul 1) He's some kind of social media/YouTube/podcast influencer person or stuff I've never seen.2) Three matches in he's one hell of a @WWE professional wrestler and I hope I get to watch him continue to grow for years to come. 👍लोगन पॉल को जब Crown Jewel में रोमन रेंस के खिलाफ चैंपियनशिप मैच के लिए बुक किया गया, तब WWE की ये कहकर खूब आलोचना हुई कि पॉल को केवल 2 मैचों का अनुभव है और उन्हें इतनी जल्दी टाइटल शॉट नहीं दिया जाना चाहिए था।चूंकि रोमन रेंस अब WWE इतिहास के सबसे महान चैंपियंस में गिने जाने लगे हैं, इसलिए उनका चैंपियनशिप सफर एक ऐसे व्यक्ति के हाथों समाप्त कतई नहीं होना चाहिए जिसे केवल 2 मैचों का अनुभव हो। हालांकि लोगन ने अपने प्रदर्शन से लाखों फैंस का दिल जीता है, लेकिन जब गोल्डबर्ग और जॉन सीना जैसे दिग्गज, ट्राइबल चीफ को नहीं हरा पाए तो भला कंपनी एक यूट्यूब स्टार के हाथों रोमन रेंस की लिगेसी को कैसे कमजोर पड़ने देती।#)WrestleMania से पहले रोमन रेंस को हार नहीं मिलेगीWrestlingWorldCC@WrestlingWCCIf Roman Reigns walks into Wrestlemania 39 as Universal Champion, he’ll be approaching 1000 days 🤯6050653If Roman Reigns walks into Wrestlemania 39 as Universal Champion, he’ll be approaching 1000 days 🤯 https://t.co/c5cbma6BJ6रोमन रेंस ने जबसे ट्राइबल चीफ किरदार अपनाया है, तभी से WWE यूनिवर्स ने उनके द रॉक के साथ मैच की मांग करनी शुरू की थी। चूंकि दोनों रेसलर्स अनोआ'ई फैमिली से आते हैं, इसलिए उम्मीद की जाती है कि द रॉक ही वो सुपरस्टार होंगे, जो अनोआ'ई फैमिली की लिगेसी को रोमन रेंस जैसे बेईमान रेसलर से मुक्त कराएंगे।जब विंस मैकमैहन की रिटायरमेंट के बाद क्रिएटिव कंट्रोल ट्रिपल एच के हाथों में आया, तब कहा गया था कि रोमन रेंस के टाइटल रन को समाप्त करने का कंपनी ने अभी कोई प्लान नहीं बनाया है। इसलिए इस बात को भी तूल मिला है कि WWE, WrestleMania 39 में द रॉक vs रोमन रेंस संभावित मैच से पहले ट्राइबल चीफ के टाइटल रन का अंत नहीं करेगी।#)रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियन के तौर पर 800 दिनों के आंकड़े को पार कर लेंगेMia@Mia59426173Im so happy @WWERomanReigns smashed Logan Paul that one lucky punch wasn't good enough @HeymanHustle no man can't take a tribal chief down he is the the greatest of all time future hall of famer in 3 days our Tribal chief will hold the universal championship for 800 days 44Im so happy @WWERomanReigns smashed Logan Paul that one lucky punch wasn't good enough @HeymanHustle no man can't take a tribal chief down he is the 🐐 the greatest of all time future hall of famer in 3 days our Tribal chief will hold the universal championship for 800 days ☝️ https://t.co/uJkd22eQK9रोमन रेंस ने Payback 2020 में WWE यूनिवर्सल टाइटल जीता था, उसके बाद उन्हें कोई चैंपियनशिप मैच में हरा नहीं पाया है। Crown Jewel 2022 से पूर्व उनका यूनिवर्सल चैंपियनशिप सफर 790 दिनों के आंकड़े को पार कर चुका था, लेकिन 800 दिनों तक चैंपियन बने रहने के लिए उन्हें लोगन पॉल पर हर हालत में जीत दर्ज करनी थी।WWE इतिहास में ऐसे केवल 4 सुपरस्टार्स रहे जिनका एक ही वर्ल्ड टाइटल रन 800 दिनों से ज्यादा समय तक चला था। अब रोमन रेंस भी उसी एलीट लिस्ट में शामिल होने वाले हैं, जो उनकी लिगेसी को अधिक मजबूती प्रदान कर रहा होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।