#2 ये मैच इतना अच्छा नहीं था
Ad
Ad
लिंच की एक टांग में चोट लगी हुई है और इस कारण वह ज्यादा अच्छा मैच नहीं दे सकती हैं। पूरे मैच में दौरान शार्लेट फ्लेयर को ही एडवांटेज मिला था क्योंकि उन्हें कही चोट नहीं लगी थी। इस कारण ये मैच ज्यादा अच्छा नहीं लग रहा था।
शो में दिखे बांकी मुक़ाबलों में एक्शन पूरा था लेकिन सिर्फ इस मैच में ऐसा नहीं हुआ। शायद इस कारण ही रोंडा राउजी ने इस मैच में दखल दिया था। इससे ये मैच काफी अच्छा लगने लगा और अब सब इसके बारे में बात कर रहे हैं।
हमें पहले भी कई बार शार्लेट फ्लेयर बनाम बैकी लिंच का मैच दिख चुका है और दोनों रैसलर्स ने काफी शानदार काम किया था। हालांकि ये मैच इतना अच्छा नहीं था और इस बात को हम सभी जानते हैं कि इसमें इन दोनों रैसलर्स की कोई गलती नहीं थी बल्कि मैच की स्टोरी ही इस तरह दिखाई गई थी।
Edited by PANKAJ JOSHI