3- साशा बैंक्स और बेली को SmackDown के अलावा हर एक ब्रांड पर भेजने के लिए
विमेंस टैग टीम चैंपियंस हर एक ब्रांड पर जाकर टाइटल्स डिफेंड कर सकते हैं। पहले बेली और साशा बैंक्स NXT में जाकर टाइटल डिफेंड कर चुके हैं। इसके अलावा एलेक्सा ब्लिस और निकी भी रॉ में नजर आ चुकी हैं। इससे साफ होता है कि SmackDown की रेटिंग्स बढ़ाने और बेली-साशा को हर ब्रांड पर भेजने के लिए उन्हें चैंपियन बनाया गया है।
2- SmackDown में बेली-2-बेल्ट्स
पिछले साल बैकी लिंच ने रॉ और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप जीती थी और वो दो टाइटल्स रखने वाली पहली विमेंस स्टार रही थी। WWE ने यहां बेली को भी उस सूची में जोड़ने के लिए उन्हें टैग टीम टाइटल्स दिए।
अब बेली के पास भी दो चैंपियनशिप्स है और वो भविष्य में इस चीज़ को मेंशन कर सकती है।
1- SmackDown में टैग टीम टाइटल्स को फिर रोचक बनाने के लिए
विमेंस डिविजन को मजबूत करने के लिए विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को लाया गया था लेकिन वो बेल्ट्स ज्यादा प्रभावित नहीं कर पा रहे थे। खैर, एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस ने कुछ समय से उन्हें महत्वता दिलाई थी। अब बेली और साशा के पास टाइटल्स आ चुके हैं और ऐसे में वो इनका महत्व बढ़ाएंगे। इस वजह से उन्हें चैंपियनशिप दी गयी है।
ये भी पढ़ें- WWE SmackDown रिजल्ट्स: 5 जून, 2020