3- WWE के दोनों शोज़ पर साशा और बेली को लाने के लिए
इस समय WWE को व्यूअरशिप में काफी नुकसान हो रहा है। साथ ही WWE के पास बड़े सुपरस्टार्स की कमी है। इस वजह से पिछले कुछ समय से बेली और साशा बैंक्स Raw और SmackDown में नजर आ रही थी। WWE ने इस चीज़ को जारी रखने के लिए बैंक्स को चैंपियन बनाया।
2- साशा बैंक्स और बेली को एक स्तर पर दिखाने के लिए
इस समय WWE के विमेंस डिविजन की दो सबसे बड़ी स्टार्स बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर WWE से दूर है। इनकी गैर मौजूदगी में बेली एक टॉप स्टार के रूप में उभरकर आ रही थी। Raw को भी एक बड़ी स्टार की जरूरत थी और साशा बैंक्स चैंपियन बनकर ये काम बढ़िया तरह से कर सकती है।
1- साशा बैंक्स और बेली को अलग करने के प्लान्स पर अभी विराम लगाने के लिए
साशा बैंक्स और बेली के बीच WWE समरस्लैम में मैच प्लान कर रहा था लेकिन बाद में प्लान्स को बदल दिया गया। असल में WWE इस बड़े मैच को फैंस के सामने बुक करना चाहता है। इस वजह से WWE समरस्लैम में इस मैच को बुक नहीं कर रहा है। दोनों की दुश्मनी को शुरू होने से पहले रोकने के लिए साशा बैंक्स को चैंपियन बनाया गया है।
ये भी पढ़ें- WWE Raw रिजल्ट्स: 27 जुलाई, 2020