#3 रॉलिंस ने पहले भी एक शानदार हील सुपरस्टार के तौर पर WWE में काम किया है
Ad
Ad
साल 2014 में सैथ रॉलिंस ने ट्रिपल एच के कारण द शील्ड को धोखा दिया था। उन्होंने अपने ही साथी पर स्टील चेयर से हमला किया और फिर हमें उनका एक अलग ही किरदार देखने को मिला जिसे फैंस ने काफी फायदा हुआ।
एक समय पर तो WWE ने रॉलिंस को द अथॉरिटी के साथ भी मिला दिया था और इससे कंपनी को काफी फायदा भी हुआ था। उस समय पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने ट्रिपल एच के लिए काम किया था लेकिन इस समय वह एक फैक्शन के लीडर हैं और अब शायद रॉ के सबसे बड़े हील सुपरस्टार भी हैं।
Edited by PANKAJ