WWE Royal Rumble 2019: इन 5 कारणों से शेन मैकमैहन और द मिज़ स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप जीत सकते हैं

Enter caption

वे खुद को "द बेस्ट टैग टीम इन द वर्ल्ड" कहते हैं। पिछले साल शायद ही किसी ने सोचा होगा कि शेन मैकमैहन और द मिज़ इस तरह एक साथ आएंगे और टैग टीम बनाकर फाइट करेंगे। इसकी शुरुआत WWE वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से हुई। यह टूर्नामेंट केवल अमेरिकन सुपरस्टार्स से भरा हुआ था।

फाइनल में द मिज़ अपने पुराने दुश्मन डॉल्फ जिगलर के खिलाफ रिंग में उतरे थे और मैच के बीच में ही वह चोटिल हो गए थे जिसके बाद जिगलर का जीतना तय लग रहा था। हालांकि शेन मैकमैहन नहीं चाहते थे कि ऐसा हो और वह खुद रिंग में आ गए और टूर्नामेंट जीत लिया।

इस मुकाबले के बाद द मिज़ और शेन मैकमेहन दोस्त बन गए और यह काफी मनोरंजक साबित हो रहा है। केवल एक टैग टीम के रूप में रैसलिंग करने की बजाय द मिज़ और शेन मैकमैहन स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द बार को चैलेंज करेंगे। जानिए वो 5 कारण जिनकी वजह से शेन और मिज़ की जोड़ी यह मुकाबला जीत सकती है।

#5 मिज़ को बेबीफेस चैंपियन के रूप में टेस्ट करने के लिए

Enter caption

आप इस बात पर भरोसा करें या नहीं लेकिन एक समय था जब द मिज़ बेबीफेस थे। लेकिन इसके बुरी तरह विफल होने के बाद उन्हें हील बनाया गया और इस करैक्टर ने उन्हें पूरी तरह सूट भी किया। हालांकि एक बार फिर WWE ने उन्हें बेबीफेस बनाने का विचार किया है और हम क्रिएटिव टीम का यह रिस्क लेने के लिए सम्मान करते हैं।

फिलहाल मिज़ ने बेबीफेस के तौर पर कुछ खराब नहीं किया है क्योंकि वह वही करैक्टर हैं लेकिन अब वह क्राउड को सीधे तौर पर बेइज़्ज़त नहीं कर रहे हैं। भले ही हम सभी जानते हैं कि वर्तमान समय में भी मिज़ शानदार हील वर्ल्ड चैंपियन बनने की क्षमता रखते हैं लेकिन WWE यह टेस्ट करना चाहता है कि वह बेबीफेस के रूप में किस प्रकार टाइटल रन रखते हैं।

Get WWE News in Hindi Here

#4 एक शानदार स्टोरीलाइन

Enter caption

भले ही आप इस बात को मानें या फिर ना मानें लेकिन द मिज़ का शेन के साथ आना काफी मनोरंजक स्टोरीलाइन है। हमने इसके पहले भी द बार के साथ साधारण जोड़ी की स्टोरी देखी थी और यह काफी शानदार साबित हुई।

पिछले कुछ समय में यह शेन मैकमैहन की बेस्ट स्टोरीलाइन साबित हो सकती है और साफ तौर पर उनकी केम्स्ट्री काफी शानदार है। उन्हें स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप जीत लेने देने से इस स्टोरी में और भी इंट्रेस्ट आएगा और यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि यह स्टोरी कहां तक जाएगी।

#3 शो का फील-गुड मोमेंट

Enter caption

हम सभी को शो पर एक फील गुड मोमेंट देखना पसंद है। भले ही बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस का जीतना शानदार होगा द बेस्ट टैग टीम इन द वर्ल्ड इस मैच में साफ तौर पर अंडरडॉग्स हैं।

क्राउड पूरी तरह से उन्हें ही सपोर्ट कर रही है और उन्हें स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप टाइटल जीतने देना शो के लिए शानदार फील-गुड मोमेंट साबित हो सकता है। खास तौर पर तब जब शेन मैकमैहन ने खुलासा किया है कि बचपन से ही टैग टीम चैंपियन बनना उनका सपना था।

#2 स्मैकडाउन लाइव के टैग टीम डिवीजन में फ्रेश बदलाव

Enter caption

ऐसा नहीं है कि स्मैकडाउन टैग डिवीजन को स्टैक नहीं किया गया है लेकिन आप इस बात पर बहस कर सकते हैं कि उन्हें काफी कम आंका गया है। गैलोज & एंडरसन और सैनिटी जैसे शानदार टैलेंट भी ब्रांड पर अपने डेब्यू के बाद लगभग गायब ही हैं।

जैसा कि टैग डिवीजन फिलहाल के समय में द उसोज़, द न्यू डे और द बार के आस-पास ही घूम रहा है तो यह बात सही लगती है कि WWE चीजों को फ्रेश करना चाहती है। द मिज़ और शेन मैकमैहन निश्चित रूप से ऐसा करने में सक्षम हैं।

#1 एक रैसलमेनिया मैच

Enter caption

इस मैच में मिज़ और शेन की जीत का यह सबसे मुख्य कारण हो सकता है। जितना ज़्यादा हम यह चाहते हैं कि द मिज़ और शेन मैकमैहन टैग टीम बनें और साथ ही रहें हम सभी को यह पता है कि शेन मैकमैहन हमेशा शानदार रैसलमेनिया मैच में शामिल होते हैं।

द मिज़ फिलहाल मेन इवेंट सीन में नहीं दिखाई दे रहे हैं तो ऐसा हो सकता है कि मिज़ अपना इरादा बदलकर शेन पर हमला करें जिससे कि सबसे बड़े स्टेज के लिए मैच बनाया जा सके। उन्हें मैच के लिए स्ट्रीट फाइट जैसा बेहतरीन आधार चाहिए होगा।