3- नई और शानदार स्टोरीलाइन निर्माण करना का एक बेहतरीन जरिया
WWE का यह रहस्यमय गिमिक कंपनी के लिए बहुत सी शानदार और नई स्टोरीलाइन का जरिया बन सकता है क्योंकि जब भी बैकस्टेज में किसी सुपरस्टार के साथ गलत होगा तो सभी फैंस की नजर इस गिमिक पर जाएगी। इसके बाद यह रहस्यमय गिमिक बैकस्टेज में मौजूद बहुत से राज का खुलासा कर सकता है और इसे फैंस की टीवी शो में दिलचस्पी बनी रहेगी।
2- इस गिमिक के साथ कुछ और जोड़ा जा सकता था
पिछले कुछ महीनों से कंपनी अपनी स्टोरीलाइन और मैचों पर प्रयोग कर रही है। इस वजह से क्रिएटिव टीम रहस्यमय पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रही थी लेकिन अगर कंपनी इस गिमिक पर ज्यादा ध्यान देती तो और गिमिक में कुछ और नई चीजें जोड़ती तो इसे इस गिमिक को बहुत फायदा होता।
1- WWE सुपरस्टार मुस्तफा अली की मदद की जा सकती थी
अगर WWE मुस्तफा अली को रहस्यमय हैकर के रूप में फैंस के सामने पेश करती तो इनके रेसलिंग करियर को बहुत फायदा होता और साथ ही आने वाले समय में यह किसी बड़ी चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में भी शामिल हो सकते थे। सोन्या डेविल और मैंडी की स्टोरीलाइन की बाद कंपनी इस हैकर गिमिक की स्टोरीलाइन पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रही है। इस वजह अली के रेसलिंग करियर को भी कुछ फायदा नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें: 5 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिये इशारों-इशारों में बताई