न्यूज ब्रोक ने इस हफ्ते की शुरुआत में खुलासा किया था कि स्टिंग(Sting) अब WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में नहीं है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस 61 वर्षीय दिग्गज सुपरस्टार को WWE एक्शन फिगर के आगामी सीरीज से हटा दिया गया है और टॉय मैनूफैक्चरर ने यह दावा किया कि अब उनके पास स्टिंग कैरेक्टर के खिलौने बनाने का अधिकार नहीं है।
इस खबर के ट्वीट किये जाने के बाद कोडी रोड्स ने इस खबर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। कोडी रोड्स की यह प्रतिक्रिया जाहिर करती है कि AEW स्टिंग को साइन करने को लेकर काफी इच्छुक हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि स्टिंग न केवल एक दिग्गज सुपरस्टार हैं बल्कि उनके आने से AEW को काफी फायदा हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं जो बताते हैं कि क्यों पूर्व WWE सुपरस्टार स्टिंग को AEW में चले जाना चाहिए।
यह भी पढ़े: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनका कंपनी के बाहर खुद का बिजनेस है
#5 स्टिंग के जाने से AEW के मर्चेंडाइज के बिक्री में भारी इजाफा हो सकता है
द स्टिंग रेसलिंग इतिहास के जाने-माने चेहरों में से एक हैं और 30 साल के लंबे करियर के दौरान उनके मर्चेंडाइज की हजारों की संख्या में बिक्री हुई है। आपको बता दें AEW ने फरवरी में घोषणा की थी कि उन्होंने Jazwares टॉय कंपनी के साथ एक्शन फिगर डील साइन की है। हालांकि, अपने पहले सीरीज में AEW अपने रोस्टर के एक्टिव सुपरस्टार के ही एक्शन फिगर तैयार करा रही है।
AEW में दिग्गज सुपरस्टार्स की भी कोई कमी नही है और AEW जल्द ही लैजेंड्स को लेकर भी एक्शन फिगर तैयार करा सकता है और अगर स्टिंग AEW में जाते हैं तो वह इस सीरीज के पोस्टर बॉय बन सकते हैं जिस कारण इसके मर्चेंडाइज की बिक्री में भारी इजाफा देखने को मिल सकता है।