इससे ब्रॉन स्ट्रोमैन को कोई फायदा नहीं होगा

चाहे ब्रॉन स्ट्रोमैन मौजूदा WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं लेकिन एक बड़ा सच ये है कि कंपनी को फिलहाल ये ही नहीं पता है कि स्ट्रोमैन के लिए सही रणनीति क्या है। WWE उन्हें द फीन्ड के खिलाफ दुश्मनी के बाद भी एक बेहतर चैंपियन के रूप में साबित नहीं कर पाई है।
कुछ लोगों का ये भी मानना है कि एलेक्सा की मदद से स्ट्रोमैन को बेहतर चैंपियन बनाया जा सकता है। लेकिन क्या एक चैंपियन को अपने बलबूते सफलता नहीं प्राप्त करनी चाहिए, एलेक्सा का आना स्ट्रोमैन के कैरेक्टर को काफी नुकसान पहुंचा सकता है।
ये भी पढ़ें: 3 मौके जब जॉन सीना की खूब पिटाई की गई
एलेक्सा ब्लिस के लिए दूसरे विकल्प भी मौजूद थे

एलेक्सा ब्लिस पूर्व रॉ और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन भी रह चुकी हैं। उन्हें स्ट्रोमैन और वायट की दुश्मनी में शामिल करने के बजाय बेली के खिलाफ टाइटल शॉट दिया जा सकता था या फिर निकी क्रॉस और ब्लिस की दोस्ती को दुश्मनी में बदलने का एंगल सफल साबित हो सकता था।
अब अगर उन्हें आधिकारिक तौर पर सिस्टर एबीगेल के रूप में प्रदर्शित नहीं किया गया तो उनका करियर अधर में भी लटक सकता है।