फैंस के रिएक्शन पर अधिक निर्भरता सही नहीं

जब पिछले हफ्ते WWE स्मैकडाउन एपिसोड में द फीन्ड ने एलेक्सा ब्लिस पर अटैक किया तो फैंस के मन में भी इच्छा जागृत होने लगी थी कि क्या भविष्य में उन्हें और भी दिलचस्प चीजें देखने को मिल सकतीं है।
वहीं एक महिला सुपरस्टार पर अटैक भी पुरुष रेसलर्स के लिए सही नहीं है। हालांकि कुछ लोग कह सकते हैं कि जीत मिलने के बाद भी वायट को एलेक्सा का स्वाम्प फाइट में नजर आना पसंद नहीं आया। इसी कारण उन्होंने स्मैकडाउन में ब्लिस पर अटैक किया।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों शेन मैकमैहन ने रॉ अंडरग्राउंड को लाने का निर्णय लिया
लेकिन सच्चाई यही है कि WWE ने ब्लिस को इस स्टोरीलाइन में केवल इसलिए शामिल किया है जिससे कंपनी को फैंस से अच्छा रिएक्शन मिल सके। अब अगर ब्लिस को सिस्टर एबीगेल नहीं बनाया गया तो संभव ही ये पूरी स्टोरीलाइन कचरे के समान प्रतीत होने लगेगी। जिससे किसी को फायदा नहीं बल्कि सभी को बड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा।